scorecardresearch
 
Advertisement

कांगड़ा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Kangra Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Rajeev Bhardwaj

    BJP

    632793
  • LOST

    Anand Sharma

    INC

    380898
  • LOST

    Rekha Chaudhary

    BSP

    7753
  • LOST

    Nota

    NOTA

    6372
  • LOST

    Sanjay Sharma

    IND

    2319
  • LOST

    Dr Kehar Singh

    IND

    2178
  • LOST

    Jeevan Kumar

    ABHPP

    1476
  • LOST

    Narain Singh Dogra

    HIMJP

    1171
  • LOST

    Bhuvnesh Kumar

    RDP

    756
  • LOST

    Dev Raj Bhardwaj

    RTSMJD

    607
  • LOST

    Achal Singh

    IND

    545
loader-gif

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा लोकसभा सीट पर आज रविवार (19 मई) को मतदान कराया गया. इस सीट पर 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी किशन कपूर को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने पवन काजल को टिकट दिया. इस सीट पर मुख्यतौर पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधे मुकाबला है.

कांगड़ा लोकसभा सीट के अन्तर्गत राज्य की 17 विधानसभा सीटें - चुराह, चम्बा, डलहौज़ी, भटियात, नूरपुर, इन्‍दौरा, फतेहपुर, ज्‍वाली, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, सुलह, नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ आती है. इस सीट पर वोटरों की संख्या 12.58 लाख है. इनमें 6.45 लाख पुरुष वोटर और 6.12 महिला वोटर है. 

बहरहाल, बाणगंगा और मांझी नदी के बीच बसा कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अहम दखल रखता है. कांगड़ा लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास बाकी सीटों की तरह है. पहले यह सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, बाद में बीजेपी का कमल खिला. अगर शुरुआत 1951 से की जाए तो कांग्रेस के हेमराज ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. वह लगातार चार बार (1951, 1957, 1962 और 1967) में सांसद रहे. 1971 में कांग्रेस के ही विक्रम चंद इस सीट से जीते. 1977 में यह सीट बीएलडी के खाते में चली गई और उसके प्रत्याशी दुर्गा चंद जीतने में कामयाब हुए. 1980 में कांग्रेस ने वापसी की और विक्रम चंद फिर जीते. 1984 में भी कांग्रेस अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रही और चंद्रेश कुमारी जीतीं थी.

1989 में पहली बार इस सीट पर कमल खिला. शांता कुमार पहली बार जीतकर संसद पहुंचे. 1991 में वह मुख्यमंत्री थे, इसलिए इस सीट पर डीडी खनोरिया को बीजेपी ने मैदान में उतारा और वह जीतने में कामयाब हुए. इसके बाद कांग्रेस ने वापसी की और 1996 का चुनाव कांग्रेस के सत महाजन जीते. 1998 और 1999 में बीजेपी के शांता कुमार फिर जीते और अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बने. 2004 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर वापसी की और शांता कुमार को हराकर चंदर कुमार संसद पहुंचे. लेकिन बीजेपी ने कांगड़ा सीट पर कमल खिला दिया. 2009 के चुनाव में बीजेपी के रंजन सुशांत जीते थे.

इस इलाके की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है. यहां चाय के बगान तो हैं ही, साथ में छोटे-मोटे कुटीर उद्योगों के जरिए लोग अपनी आजीविका चलाते हैं. हिमालय की गोद में होने के कारण यहां भी हिमाचल के बाकी हिस्सों की तरह सैलानी घूमने आते हैं. इस लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सूबे की 17 विधानसभा सीटें आती है.

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में कांगड़ा सीट से  बीजेपी के प्रत्याशी किशन कपूर ने जीत दर्ज की. उन्हें 7,25,218 वोट प्राप्त हुए.  तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल को 2,47,595 वोट ही मिल पाए और बीएसपी के डॉ खेहर सिंह को 8,866 वोट से संतुष्ट होना पड़ा. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय सीट पर 69.45 फीसदी वोटिंग हुई थी.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांगड़ा लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बीजेपी के कद्दावर नेता शांता कुमार ने कांग्रेस के चंदर कुमार को करीब 1.70 लाख वोटों से मात दी थी. शांता कुमार को 4.56 लाख और चंदर कुमार को 2.86 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के डॉ. रंजन सुशांत (24 हजार वोट) रहे. नोटा को 8704 वोट मिले थे. खास बात है कि ठीक इस चुनाव से पहले यानी 2009 में बीजेपी के टिकट पर लड़े डॉ. रंजन सुशांत 3.22 लाख वोटर पाकर सांसद बने थे, लेकिन वह 2014 में बागी हो गए और आम आदमी पार्टी से लड़े, लेकिन अपनी जमानत नहीं बचा पाए. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां करीब 64 फीसदी मतदान हुआ था.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Kishan Kapoor

img
BJP
वोट7,25,218
विजेता पार्टी का वोट %72 %
जीत अंतर %47.4 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Pawan Kajal

    INC

    2,47,595
  • Nota

    NOTA

    11,327
  • Dr. Kehar Singh

    BSP

    8,866
  • Dr. Sanjiv Guleria

    IND

    4,573
  • Prem Chand Vishvakarma

    NED

    2,371
  • Bachan Singh Rana

    IND

    2,240
  • Nisha Katoch

    IND

    1,398
  • Subhash Chand

    HIMJKP

    970
  • Dr. Swaroop Singh Rana

    SWAP

    959
  • Col. Narinder Pathania

    IND

    908
  • Chander Bhan (baabla)

    IND

    564
Advertisement
Advertisement
Advertisement