Suresh Kumar Kashyap
BJP
Vinod Sultanpuri
INC
Anil Kumar Manget
BSP
Nota
NOTA
Suresh Kumar
RDP
Madan Lal
ABHPP
BJP उम्मीदवार Suresh Kumar Kashyap बने Shimla लोकसभा सीट के विजेता
Shimla Results Live: BJP प्रत्याशी Suresh Kumar Kashyap निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 85639 वोटोंं से बनाई बढ़त
Shimla का ताजा हाल: Himachal की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Suresh Kumar Kashyap ने बनाई बढ़त
Shimla सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP और INC में मुकाबला, Shimla लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Shimla का ताजा हाल: Himachal की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Suresh Kumar Kashyap ने बनाई बढ़त
शिमला की खोज अंग्रेजों ने साल 1819 में की थी. साल 1864 में शिमला को भारत में ब्रिटिश राज की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया था. फिलहाल शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और यहां की अर्थव्यस्था मुख्य तौर पर पर्यटन पर निर्भर है. यहां देश-विदेश से सैलानी घूमने आते हैं. यह लोकसभा सीट, सूबे के तीन जिलों (शिमला, सिरमौर और सोलन) में फैला है और इसके अन्तर्गत 17 विधानसभा सीटें आती है.
शिमला लोकसभा सीट शुरुआत यानि 1967 से अनुसूचित जाति के सुरक्षित है. 1967 और 1971 में इस सीट से कांग्रेस के प्रताप सिंह जीते थे. 1977 में यह सीट भारतीय लोकदल के खाते में चली गई और उसके टिकट पर बालक राम जीते थे. 1980 में कांग्रेस ने फिर वापसी की और उसके टिकट पर 1980, 1984, 1989, 1991, 1996 और 1998 का चुनाव लगातार छह बार कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी जीत दर्ज की थी.
1999 का चुनाव धनी राम शांडिल, हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर जीतने कामयाब हुए. 2004 का चुनाव धनी राम शांडिल ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और जीते. 2009 का चुनाव धनी राम शांडिल हार गए और इस सीट पर पहली बार कमल खिला. बीजेपी के टिकट पर वीरेंद्र कश्यप जीतने में कामयाब हुए थे. 2014 का भी चुनाव वीरेंद्र कश्यप जीते थे.
बहरहाल, पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर शिमला लोकसभा सीट, हिमाचल प्रदेश की चार अहम सीटों में से एक है. शिमला लोकसभा सीट के अन्तर्गत तीन जिलों (शिमला, सिरमौर और सोलन) की 17 विधानसभा सीटें (अर्की, नालागढ़, दून, सोलन, कसौली, पच्छाद, नाहन, श्री रेणुकाजी, पांवटा साहिब, शिलाई, चौपाल, ठियोग, कासुम्प्टी, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई और रोहड़ू) आते हैं.
2019 का जनादेश
लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,06,183 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के धनी राम शांडिल 2,78,668 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और 8,357 वोट नोटा को मिले.
2014 का जनादेश
लोकसभा चुनाव 2014 में इस सीट से बीजेपी के वीरेंद्र कश्यप दूसरी बार सांसद बने थे. उन्होंने कांग्रेस के मोहन लाल को 84 हजार वोटों से हराया था. वीरेंद्र कश्यप को 3.85 लाख और मोहन लाल को 3.01 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के सुभाष चंद्र (14 हजार वोट) और चौथे नंबर पर सीपीआई एम के जगत राम (11 हजार वोट) रहे. पांचवें नंबर बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कश्यप के ही हमनाम निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार कश्यप को महज 6173 वोट मिले.
Dhani Ram Shandil
INC
Nota
NOTA
Vikram Singh
BSP
Manoj Raghuvanshi
AIFB
Ravi Kumar Dalit
IND
Shamsher Singh
RADM
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन था. तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए. उनको डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने हरा दिया.
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस से पूछते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'क्या ब्राह्मण और बनिया परिवार में गरीब नहीं होते?, कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं'.