scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

जम्मू और कश्मीर लोकसभा चुनाव 2024 (Jammu And Kashmir Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
Others 3 7,94,083 23.2
BJP 2 16,05,127 46.8
INC 0 9,90,286 28.9
PDP 0 36,700 1.1

Total 34.3lac votes were polled.

80 candidates contested in 5 seats.

Hot Seat: महबूबा मुफ्ती और मियां अल्ताफ अहमद कौन मारेगा बाजी? पढ़ें अनंतनाग-राजौरी का Exit Poll 

02 जून 2024

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद अनंतनाग-राजौरी सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती को हरा सकते हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव और फिर सूबे में सियासत लेगी नई करवट

27 मई 2024

देखते देखते दस साल बीत गये, जब जम्मू-कश्मीर के लोगों ने सूबे में अपनी सरकार के लिए वोट डाले थे. नये प्रयोगों के साथ सरकार बनी, लेकिन चली नहीं. धारा 370 के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया. बहरहाल, विधानसभा चुनाव हो जाने के बाद पूर्ण राज्य का दर्जा भी बहाल होने की बारी आने वाली है.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

'जो हमसे छीना उसे वापस लाने की लड़ाई लड़नी है', उमर अब्दुल्ला ने फिर छेड़ा 370 का राग

23 मई 2024

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला अब भी अनुछेद 370 पर सियासत कर रहे हैं. अनंतनाग-राजौरी सीट पर अपने उम्मीदवार का प्रचार करते हुए वो वोटरों में 370 वापस करने की उम्मीद जगा रहे हैं. देखें.

मुंबई में सुस्त मतदान, लेकिन बारामूला में कैसे टूटा रिकॉर्ड, समझें पांचवें चरण की वोटिंग का गणित

20 मई 2024

पांचवें चरण के लिए मुंबई में वोट देने पहुंचे सलमान खान और कश्मीर के बांदीपोरा में वोट देने के लिए लगी हुई महिलाओं की लंबी लाइन और फिर वही दस्तक कि हीरो जहां से खड़े हो जाते हैं वहां से फैन की लाइन लग जाती है बात सही है. लेकिन आज जरूरी है कि फैन बना जाए लंबी लाइन में लगे उन मतदाताओं का जो कश्मीर के बांदीपोरा में वोट देने गए थे.

सुरक्षित माहौल, 370 हटने का असर... क्या है बारामूला में 40 साल बाद रिकॉर्ड वोटिंग की वजह

20 मई 2024

सोमवार को बारामूला में पांचवें चरण की वोटिंग में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई तो राजनीतिक पंडितों के लिए भी यह विश्लेषण की वजह बन गई कि आखिर क्या वजह रही कि लोग वोटिंग के लिए उत्साही नजर आए.

जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर बंपर वोटिंग, टूटने लगे पुराने रिकॉर्ड

20 मई 2024

जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान जारी है. जिस तरह की वोटिंग इस समय बारामूला में हो रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि पिछले सारे रिकॉर्ड आज टूटने वाले है. 3 बजे तक 44.90% वोटिंग हो चुकी है. देखिए VIDEO

धारा 370 से लेकर कश्मीर घाटी में सुरक्षा के मुद्दे पर...नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला से EXCLUSIVE बातचीत

02 मई 2024

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नामांकन दाखिल करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आजतक से खास बातचीत की. अब्दुल्ला ने कहा कि बारामूला में 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार को भारी कामयाबी मिलेगी. इस दौरान अब्दुल्ला ने एक बार फिर धारा 370 का मुद्दा उठाया. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement