Nalin Soren
JMM
Sita Murmu
BJP
Mahashon Murmu
IND
Babylata Tudu
IND
Rajesh Kisku
CPI
Srilal Kisku
IND
Paresh Marandi
BSP
Anil Tudu
LOKHAP
Sushanti Hembrom
IND
Manoj Hembrom
IND
Nota
NOTA
Biren Mohli
IND
Raju Emanuel Murmu
APOI
Kamishnar Murmu
IND
Baghrai Soren
IND
Sanjay Tudu
IND
Munni Hansda
SAP
Nirmal Soren
IND
Alesh Hansda
INSAF
Jonathan Mardi
PPI(D)
JMM उम्मीदवार Nalin Soren बने Dumka लोकसभा सीट के विजेता
Dumka लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, JMM और BJP में महज 19433 वोटोंं का अंतर!
Dumka लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Dumka सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Dumka लोकसभा सीट पर JMM और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Dumka सीट पर मतगणना के 8 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
दुमका लोकसभा सीट पर आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के वोटरों का दबदबा है. इस सीट पर 40 फीसदी आदिवासी, 40 फीसदी पिछड़ी जातियां और 20 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं. आदिवासी और अल्पसंख्यक वोटरों को झारखंड मुक्ति मोर्चा का परंपरागत वोटर माना जाता है. यही कारण है कि इस सीट से शिबू सोरेन लगातार जीत रहे हैं. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 12.47 लाख है, इसमें 6.46 लाख पुरुष और 6 लाख महिला मतदाता शामिल है.
इस लोकसभा सीट के अन्तर्गत 6 विधानसभा सीटें शिकारीपाड़ा (एसटी), जामताड़ा, दुमका (एसटी), नाला, सारठ और जामा (एसटी) आती है. 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान झामुमो ने चार सीटों (शिकारीपाड़ा, नाला, सारठ, जामा), बीजेपी ने एक सीट (दुमका) और कांग्रेस ने भी एक सीट पर (जामताड़ा) जीत दर्ज की थी.
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित झारखंड की दुमका लोकसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान थे.  यहां से तृणमूल कांग्रेस ने अर्जुन पुजहार, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शिबू सोरेन, भारतीय जनता पार्टी ने सुनील सोरेन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने सेनापति मुर्मू, बहुजन समाज पार्टी ने स्टेफन बेसरा और झारखंड पीपुल्स पार्टी ने सतीश सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा था. 
दुमका लोकसभा सीट से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और बाबू लाल मरांडी सांसद रह चुके हैं. इस सीट के अन्तर्गत जामताड़ा, देवघर और दुमका जिले की 6 विधानसभा सीट आती है. साल 1989 से ही यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रही है और इस सीट से सात बार से शिबू सोरेन सांसद बनते आ रहे हैं. 
1957 में इस सीट से झारखंड पार्टी के देबी सोरेन जीते थे. इसके बाद इस सीट से कांग्रेस के एस. सी. बेसरा लगातार तीन बार (1962, 1967 और 1971) में सांसद बने थे. 1977 में यह सीट जनता पार्टी के पास चली गई और हेमब्रह्म बटेश्वर जीतने में कामयाब हुए. 1980 के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर शिबू सोरेन पहली बार संसद पहुंचे थे. 1984 में यह सीट फिर कांग्रेस के पास आ गई और पृथ्वी चंद किस्कू जीते.
1989 में शिबू सोरेन ने वापसी की और लगातार तीन बार (1989, 1991 और 1996) झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर जीते थे. 1998 में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी बाबू लाल मरांडी जीते. मरांडी 1999 का चुनाव भी जीते. 2002 में शिबू सोरेन ने दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा का परचम फहराया और जीते. 
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सुनील सोरेन ने जीत हासिल की, उन्हें 4,84,923 वोट मिले. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन 4,37,333 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और सीपीआई (एम) के सेनापति मुर्मू 16,157 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.    
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से शिबू सोरेन सातवीं बार जीते थे. उन्होंने बीजेपी के सुनील सोरेन को हराया था. शिबू सोरेन को करीब 3.35 लाख और सुनील सोरेन को 2.96 लाख वोट मिले थे. इससे पहले यानि 2009 के चुनाव में भी शिबू सोरेन ने बीजेपी के सुनील सोरेन को ही हराया था. इस दौरान शिबू सोरेन को करीब 2 लाख और सुनील सोरेन को करीब 1.89 लाख वोट मिले थे.
Shibu Soren
JMM
Dr. Shrilal Kisku
IND
Senapati Murmu
CPI
Nota
NOTA
Arjun Pujhar
AITC
Samuel Tudu
IND
Rajesh Besra
IND
Thakuroon Soren
IND
Raska Soren
IND
Stephan Besra
BSP
Ramesh Tudu
IND
Probina Murmu
IND
Mohril Murmu
IND
Baghrai Soren
IND
Satish Soren
JKPP
'बंटेंगे तो कटेंगे' के जरिये शुरुआत तो योगी आदित्यनाथ ने की थी, लेकिन संघ के एनडोर्समेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे चुनाव कैंपेन से जोड़ दिया है - साफ है, लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक की जातीय राजनीति से बीजेपी काफी परेशान है.
PM मोदी ने झारखंड के दुमका में बोलते हुए JMM पर निशाना साधते हुए कहा,'झारखंड के नेताओं के पास जो पैसा मिल रहा है, वह शराब घोटाले, टेंडर घोटाले से आ रहा है. राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने 4 जून के बाद मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही है. 'चुनाव दिनभर' में देखें 28 मई के बड़े चुनावी अपडेट.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में रैली की. पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज हो जाएगी. इंडिया गठबंधन को पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की कोई चिंता नहीं है. इन्होंने आदिवासी की बेटी के राष्ट्रपति बनने में भी बाधा डाली थी.
झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. सेना तक की जमीन को लूट लिया. अब आपको इन लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी.'