Nishikant Dubey
BJP
Pradeep Yadav
INC
Uday Shankar Khaware
IND
Arun Marik
IND
Nilesh Kumar Gupta
IND
Avisek Anand Jha
IND
Bajrangi Mahtha
BSP
Mukesh Kumar Jha
IND
Kumari Dileshwari
APOI
Nota
NOTA
Rameshwar Mandal
PPI(D)
Suraj Kumar Aman
BHDRP
Arun Kumar
NYDS
K. Rangaiah
IND
Brajkishore Pandit
ABHMVMP
Anup Kumar
PBI
Kalipada Murmu
SUCI
Ketan Kumar
RTRP
Tiplal Sah
LOKHAP
Gyaneshwar Jha
JJP
Godda Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Nishikant Dubey बने विजेता, मिले 693140 वोट
BJP और INC में मुकाबला, Godda लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Godda Results Live: BJP प्रत्याशी Nishikant Dubey निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 109109 वोटोंं से बनाई बढ़त
Godda सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
BJP और INC में मुकाबला, Godda लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Godda लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
गोड्डा लोकसभा सीट पर पिछड़ी जातियों और मुस्लिमों का दबदबा है. इस सीट पर अनुसूचित जाति की आबादी करीब 11 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी करीब 12 फीसदी है. पिछड़ी जातियों की गोलबंदी के कारण बीजेपी यहां अच्छा प्रदर्शन करती है.  इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 15.90 लाख है, इसमें 8.25 लाख पुरुष और 7.64 लाख महिला मतदाता शामिल है.
गोड्डा लोकसभा सीट के के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें (मधुपुर, देवघर, जरमुण्डी, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा) आती हैं. इनमें से देवघर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने चार सीटों (मधुपुर, देवघर, गोड्डा, महगामा), झामुमो ने एक सीट (पोड़ैयाहाट) और कांग्रेस ने भी एक सीट (जरमुण्डी) पर जीत दर्ज की थी.
 इस सीट के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां की ज्यादातर आबादी कृषि पर निर्भर है. यहां पर धान, गेहूं और मक्का की फसलें उगाई जाती हैं. गोड्डा संथाल नामक एक जनजाति की भूमि है. गोड्डा में ही ललमटिया कोयला खदान है, जिसके कोयले से दो ताप बिजली घर कहलगांव और फरक्का संचालित होती है.
गोड्डा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यह लोकसभा सीट गोड्डा, देवघर और दुमका जिले में फैली है. यह क्षेत्र कोयला खदानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां कोयला खदान ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तहत एशिया की सबसे बड़ी ओपन-पिट राजमहल कोलफील्ड्स है. यहां से बीजेपी के निशिकांत दूबे लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. उन्होंने कांग्रेस के फुरकान अंसारी को हराया था.
गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होती है. साल 1962 और 1967 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के प्रभुदयाल ने चुनाव जीता. साल 1971 और 1977 में जगदीश मंडल ने जीत दर्ज की. साल 1971 में जगदीश कांग्रेस और 1977 में भारतीय लोकदल के टिकट पर लड़े थे. 1980 और 1984 में इस सीट से मौलाना समीनुद्दीन जीते.
साल 1989 में इस सीट पर बीजेपी के जनार्दन यादव जीते. 1991 में झामुमो के सुरज मंडल जीते. इसके बाद बीजेपी ने वापसी की. 1996, 1998 और 1999 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर जगदंबी प्रसाद यादव जीते. 2000 का चुनाव बीजेपी के ही टिकट पर प्रदीप यादव जीते. 2004 में कांग्रेस ने वापसी की और उसके टिकट पर फुरकान अंसारी जीते. 2009 और 2014 में बीजेपी के निशिकांत दूबे जीते थे.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट से बीजेपी के निशिकांत दुबे ने अपनी जीत दोहराई, उन्हें 6,37,610 वोट मिले थे. जेवीएम(पी) के प्रदीप यादव को 4,53,383 वोट मिले और  बसपा  जफ़र ओबैद को मात्र 17,583 वोट मिल पाए. गोड्डा संसदीय सीट पर जोरदार वोटिंग हुई और यहां पर 68.96 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. 
2014 का जनादेश
इस लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट से बीजेपी के निशिकांत दूबे ने जीत दर्ज की, उनको 3.80 लाख वोट मिले थे. कांग्रेस के फुरकान अंसारी को 3.19 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे झामुमो के प्रदीप यादव को 1.93 वोटों से संतोष करना पड़ा था. इस सीट पर करीब 65 फीसदी मतदान हुआ था. 
Pradeep Yadav
JVM
Nota
NOTA
Zaffar Obaid
BSP
K. Rangaiah
IND
Birendra Kumar
IND
Mahesh Kumar Suman
IND
Asha Makade
PSPU
Madhusudan Ray
IND
Bajrangi Mahtha
BMUP
Jitendra Kumar Barnwal
IND
Murari Kapri
AAM
Anup Kumar Sinha
IND
Noor Hassan
RSPSR
'बंटेंगे तो कटेंगे' के जरिये शुरुआत तो योगी आदित्यनाथ ने की थी, लेकिन संघ के एनडोर्समेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे चुनाव कैंपेन से जोड़ दिया है - साफ है, लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक की जातीय राजनीति से बीजेपी काफी परेशान है.
लोकसभा चुनाव में झटके के बाद भारतीय जनता पार्टी अब अपनी चुनावी रणनीति बदलने पर विचार कर रही है. नई रणनीति में जमीनी स्तर पर ज्यादा फोकस किए जाने का सुझाव दिया जा रहा है. क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए कहा जा रहा है. चुनावी राज्य हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड तक में बदली रणनीतियों पर काम किया जा रहा है. हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार युवाओं से लेकर महिलाओं और किसानों के हित में बड़े फैसले लेने से नहीं हिचक रही है.
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान राज्यसभा सांसद महुआ माजी का JMM पार्टी और झारखंड की आबादी को लेकर बड़ा बयान.
गोड्डा सीट पर पहले चुनावी मुकाबला बीजेपी के निशिकांत दुबे और महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह के बीच था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कैंडिडेट बदलने के बाद अब मुकाबला निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच होगा.