Kali Charan Munda
INC
Arjun Munda
BJP
Nota
NOTA
Savitri Devi
BSP
Basant Kumar Longa
IND
Arpana Hans
JHKP
Sanjay Kumar Tirkey
IND
Babita Kachhap
BADVP
INC उम्मीदवार Kali Charan Munda बने Khunti लोकसभा सीट के विजेता
Khunti का ताजा हाल: Jharkhand की इस सीट पर INC उम्मीदवार Kali Charan Munda ने बनाई बढ़त
INC प्रत्याशी Kali Charan Munda विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 420472 वोट्स
Khunti Election Results: INC प्रत्याशी Kali Charan Munda ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 166331 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
INC Kali Charan Munda ने बनाई बढ़त, जानिए Khunti लोकसभा सीट का हाल
INC प्रत्याशी Kali Charan Munda विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 395706 वोट्स
खूंटी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सूबे की छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें खरसावन, तमर, तोरपा, खूंटी, कोलेबीरा, सिमडेगा विधानसभा सीटें शामिल हैं. ये सभी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 11.11 लाख थी. इसमें 5.65 लाख पुरुष और 5.46 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.
खूंटी लोकसभा झारखंड ही नहीं पुरे भारत देश में  अपना अलग महत्व रखता है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के खूंटी जिला के उलिहातु में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्मस्थली है. बिरसा मुंडा के नेतृत्व में ब्रिटिशों के खिलाफ लंबे समय तक चला संघर्ष इतिहास में दर्ज है. इस क्षेत्र में अंगराबारी का शिव मंदिर धार्मिक रूप से बेहद लोकप्रिय जगह है. महाशिवरात्री और सावन माह में यहां पूरे देश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. 
यहां का जातिगत समिकरण ये है कि यह आदिवासी जनजातीय समुदाय के लिए आरक्षित  संसदीय सिट है. और लगभग 60% से उपर आदिवासी वोटर हैं. उसमें भी मुंडा मिशनरी और उरांव सहित  आदिवासीयों की अलग समुदाय.हैं। वहीं अगर शहरी क्षेत्र में देखें तो जेनरल ओबीसी, पिछड़ी की संख्या काफी कम है. बावजुद यहां भाजपा अपनी कुर्सी बचाये हुए है. खूंटी लोकसभा सीट मुख्य रूप से मुंडा जनजातियों के लिए जानी जाती है. बताया जाता है कि छोटानागपुर के राजा मदरा मुंडा के बेटे सेतिया के आठ बेटे थे. उन्होंने ही एक खुंटकटी गांव की स्थापना की थी, जिसे उन्होंने खुंति नाम दिया था, जो बाद में खूंटी हो गया.
खूंटी सीट पर शुरुआत में कांग्रेस का कब्जा था. यहां से कांग्रेस के टिकट पर जयपाल सिंह लगातार तीन चुनाव (1952, 1957 और 1962) जीत चुके हैं. साल 1971 में इस सीट से झारखंड पार्टी के निरल इनम होरो ने बाजी मारी थी. साल 1977 में इस सीट पर झारखंड पार्टी का खाता खुला था और उसके टिकट पहली बार करिया मुंडा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. साल 1980 में फिर झारखंड पार्टी के निरल इनम होरो की वापसी हुई थी. साल 1984 में कांग्रेस के सिमोन टिग्ग जीते थे.
इसके बाद बीजेपी के टिकट से करिया मुंडा ने लगातार पांच बार (1989, 1991, 1996, 1998 और 1999) जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सुशीला केरकेता ने जीत हासिल की थी. इसके बाद फिर करिया मुंडा बीजेपी के टिकट पर लगातार दो बार यानी 2009 और 2014 में जीते.
2019 का जनादेश
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा से कड़ी टक्कर के बाद अर्र्जुन मुंडा महज 1400 वोट से जीत हासिल की. अर्जुन मुंडा को 3,82,638 और कालीचरण मुंडा को 3,81,193 वोट मिले थे. वहीं नोटा का बटन प्रेस करने वाले मतदाओं की संख्या 21,245 थी. खूंटी लोकसभा सीट पर 66 फीलदी वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
खूंटी लोकसभा सीट से 2014 में बीजेपी के करिया मुंडा ने चुनाव जीता था. उन्होंने जेकेपी के अनोष एक्का को हराया था. करिया मुंडा को 2.69 लाख और अनोष एक्का को 1.76 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के काली चरण मुंडा को 1.47 लाख वोटों से संतोष करना पड़ा था. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट पर 64.19 फीसदी वोटिंग हुई थी.
Kali Charan Munda
INC
Nota
NOTA
Meenakshi Munda
IND
Ajay Topno
JKP
Indumati Mundu
BSP
Sukhram Herenj
IND
Niyaran Herenj
IND
Sibil Kandulna
RTSGP
Abinashi Mundu
HBP
Neel Justine Beck
BMSM
Munna Baraik
AHNP
'बंटेंगे तो कटेंगे' के जरिये शुरुआत तो योगी आदित्यनाथ ने की थी, लेकिन संघ के एनडोर्समेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे चुनाव कैंपेन से जोड़ दिया है - साफ है, लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक की जातीय राजनीति से बीजेपी काफी परेशान है.
लोकसभा चुनाव में झटके के बाद भारतीय जनता पार्टी अब अपनी चुनावी रणनीति बदलने पर विचार कर रही है. नई रणनीति में जमीनी स्तर पर ज्यादा फोकस किए जाने का सुझाव दिया जा रहा है. क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए कहा जा रहा है. चुनावी राज्य हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड तक में बदली रणनीतियों पर काम किया जा रहा है. हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार युवाओं से लेकर महिलाओं और किसानों के हित में बड़े फैसले लेने से नहीं हिचक रही है.
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान राज्यसभा सांसद महुआ माजी का JMM पार्टी और झारखंड की आबादी को लेकर बड़ा बयान.
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की गोड्डा लोक सभा के जरमुंडी विधानसभा के नोआ मुंडी ग्राम के 200 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब है. जब गांव के निवासी बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे तो बताया गया की उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है.