E. Tukaram
INC
B. Sreeramulu
BJP
Nota
NOTA
Valmiki Krishnappa
BSP
C. Channaveera
KRS
Conductor Pampapathi
IND
Veeresh
IND
A. Devadas
SUCI
Manjunatha Gosal
PJP
Arun.s.hirehal
IND
G. Swamy
NBS
Bellary Lok Sabha Result Declared: INC उम्मीदवार E. Tukaram बने विजेता, मिले 730845 वोट
Bellary लोकसभा सीट पर INC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
INC E. Tukaram ने बनाई बढ़त, जानिए Bellary लोकसभा सीट का हाल
Bellary Election Results में INC प्रत्याशी E. Tukaram का दबदबा, मिले 571503 वोट
Bellary सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Bellary में INC कैंडिडेट E. Tukaram सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
बेल्लारीकर्नाटक का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. बेल्लारी रायलसीमा (सीडेड डिस्ट्रिक्ट्स) के तहत 1 नवंबर 1956 तक मद्रास प्रेसीडेंसी का हिस्सा था. बेल्लारी शहर नगरपालिका परिषद को 2004 में एक नगर निगम में अपग्रेड किया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अक्टूबर 2014 में शहर का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और 1 नवंबर 2014 को बेल्लारी का नाम बदलकर ‘बल्लारी’ कर दिया गया.
बेल्लारी सीट के अंतर्गत करीब 16 लाख मतदाता हैं जिनमें 8.70 लाख पुरुष और 7.13 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. यहां पर अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी कुल का करीब 21.6 फीसदी और अनुसूचित जनजाति आबादी 18.38 फीसदी है. संसदीय क्षेत्र की 62 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण और 38.54 फीसदी आबादी शहरी है. इस सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं.
बेल्लारी लोकसभा सीट वैसे तो कांग्रेस का गढ़ रही है और यहां हुए 2014 तक 18 लोकसभा चुनावों में 15 बार कांग्रेस का परचम लहराया है जबकि बीते डेढ़ दशक में 3 बार बीजेपी को यहां जीत मिली. इस सीट पर 2014 में बीजेपी का कब्जा था लेकिन 2018 के उपचुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में आ गई
2019 का जनादेश
बेल्लारी लोकसभा सीट से वीएस उगरप्पा (कांग्रेस), के गुलप्पा (बसपा), वाय देवेद्रप्पा (भाजपा), बह ईश्वरप्पा (शिवसेना), ए देवदास ( सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट), नवीन कुमार (भारत प्रभात पार्टी), नयाकारा रामाप्पा (इंडियन लेबर पार्टी-अंबेडकर फुले), पीडी रामानयका (पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया), टी वीरेश (समाजवादी फॉरवरर्ड ब्लॉक) और निर्दलीय से कंडक्टर पंपाति चुनाव मैदान में थे. 
साल 2018 में हुए उपचुनाव में इस सीट को कांग्रेस बीजेपी से छीन ली थी लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इसे वापस अपने हक में कर लिया. बीजेपी के वाई. देवेन्द्रप्पा ने 6,01,388 वोटों के साथ जीत हासिल की. तो वहीं कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 5,75,681 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और बसपा प्रत्याशी के गुलप्पा 9,961 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बेल्लारी लोकसभा सीट पर 69.62% वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से रेड्डी बंधुओं के करीब और बीजेपी के प्रत्याशी श्रीरामुलु ने चुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस के एन वाई हनुमनथापा को 85 हजार वोटों से हराया था. इस चुनाव में करीब 70 फीसदी वोट पड़े थे. नतीजों में जेडीएस और आम आदमी पार्टी जैसे दल 2 फीसदी से भी कम वोट हासिल कर पाए थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद श्रीरामुलु ने बीते साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चित्रदुर्ग सीट से चुनाव जीता और बेल्लारी की लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए.
V. S. Ugrappa
INC
K. Gulappa
BSP
Nota
NOTA
B. Eshwarappa
SHS
A. Devadas
SUCI(C)
T. Veeresh
SMFB
Conductor Pampapathi
IND
P. D. Ramanayaka
RPIK
B. Raghu
PPOI
Nayakara Ramappa
ILP(AP)
Naveen Kumar. S
BHAPRAP
कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने जीत दर्ज की.
कर्नाटक की धारवाड़ सीट से बीजेपी के प्रह्लाद जोशी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के विनोद आसुती को हराया.
कर्नाटक में हासन हॉट सीट पर मुकाबला फंसता दिख रहा है. यहां से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना BJP+JDS की ओर से जबकि कांग्रेस से श्रेयस पटेल आमने सामने हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. श्रेयस पटेल की उम्र 32 साल है.
लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. जिनके अनुसार, कर्नाटक में NDA को 23 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, INDIA ब्लॉक को 3 से 5 सीटें मिल रही हैं.