scorecardresearch
 
Advertisement

बेल्लारी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Bellary Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    E. Tukaram

    INC

    730845
  • LOST

    B. Sreeramulu

    BJP

    631853
  • LOST

    Nota

    NOTA

    7889
  • LOST

    Valmiki Krishnappa

    BSP

    5911
  • LOST

    C. Channaveera

    KRS

    3797
  • LOST

    Conductor Pampapathi

    IND

    2460
  • LOST

    Veeresh

    IND

    1870
  • LOST

    A. Devadas

    SUCI

    1741
  • LOST

    Manjunatha Gosal

    PJP

    1322
  • LOST

    Arun.s.hirehal

    IND

    1282
  • LOST

    G. Swamy

    NBS

    944
loader-gif

बेल्लारीकर्नाटक का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. बेल्लारी रायलसीमा (सीडेड डिस्ट्रिक्ट्स) के तहत 1 नवंबर 1956 तक मद्रास प्रेसीडेंसी का हिस्सा था. बेल्लारी शहर नगरपालिका परिषद को 2004 में एक नगर निगम में अपग्रेड किया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अक्टूबर 2014 में शहर का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और 1 नवंबर 2014 को बेल्लारी का नाम बदलकर ‘बल्लारी’ कर दिया गया.

बेल्लारी सीट के अंतर्गत करीब 16 लाख मतदाता हैं जिनमें 8.70 लाख पुरुष और 7.13 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. यहां पर अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी कुल का करीब 21.6 फीसदी और अनुसूचित जनजाति आबादी 18.38 फीसदी है. संसदीय क्षेत्र की 62 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण और 38.54 फीसदी आबादी शहरी है. इस सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं.

बेल्लारी लोकसभा सीट वैसे तो कांग्रेस का गढ़ रही है और यहां हुए 2014 तक 18 लोकसभा चुनावों में 15 बार कांग्रेस का परचम लहराया है जबकि बीते डेढ़ दशक में 3 बार बीजेपी को यहां जीत मिली. इस सीट पर 2014 में बीजेपी का कब्जा था लेकिन 2018 के उपचुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में आ गई

2019 का जनादेश

बेल्लारी लोकसभा सीट से वीएस उगरप्पा (कांग्रेस), के गुलप्पा (बसपा), वाय देवेद्रप्पा (भाजपा), बह ईश्वरप्पा (शिवसेना), ए देवदास ( सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट), नवीन कुमार (भारत प्रभात पार्टी), नयाकारा रामाप्पा (इंडियन लेबर पार्टी-अंबेडकर फुले), पीडी रामानयका (पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया), टी वीरेश (समाजवादी फॉरवरर्ड ब्लॉक) और निर्दलीय से कंडक्टर पंपाति चुनाव मैदान में थे. 
साल 2018 में हुए उपचुनाव में इस सीट को कांग्रेस बीजेपी से छीन ली थी लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इसे वापस अपने हक में कर लिया. बीजेपी के वाई. देवेन्द्रप्पा ने 6,01,388 वोटों के साथ जीत हासिल की. तो वहीं कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 5,75,681 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और बसपा प्रत्याशी के गुलप्पा 9,961 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बेल्लारी लोकसभा सीट पर 69.62% वोटिंग हुई थी.

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से रेड्डी बंधुओं के करीब और बीजेपी के प्रत्याशी श्रीरामुलु ने चुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस के एन वाई हनुमनथापा को 85 हजार वोटों से हराया था. इस चुनाव में करीब 70 फीसदी वोट पड़े थे. नतीजों में जेडीएस और आम आदमी पार्टी जैसे दल 2 फीसदी से भी कम वोट हासिल कर पाए थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद श्रीरामुलु ने बीते साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चित्रदुर्ग सीट से चुनाव जीता और बेल्लारी की लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Y. Devendrappa

img
BJP
वोट6,16,388
विजेता पार्टी का वोट %50.4 %
जीत अंतर %4.5 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • V. S. Ugrappa

    INC

    5,60,681
  • K. Gulappa

    BSP

    9,961
  • Nota

    NOTA

    9,024
  • B. Eshwarappa

    SHS

    6,919
  • A. Devadas

    SUCI(C)

    3,833
  • T. Veeresh

    SMFB

    3,397
  • Conductor Pampapathi

    IND

    3,101
  • P. D. Ramanayaka

    RPIK

    2,722
  • B. Raghu

    PPOI

    2,658
  • Nayakara Ramappa

    ILP(AP)

    1,840
  • Naveen Kumar. S

    BHAPRAP

    1,402
Advertisement
Advertisement
Advertisement