Radhakrishna
INC
Umesh Jadhav
BJP
Nota
NOTA
Hucheshwara Gour
BSP
Sundar
IND
Jyoti Ramesh Chavan
IND
Sharanappa
IND
Tarabai Bhovi
IND
Ramesh Bhimsing Chavan
IND
Anand Sinnur
IND
Nagendra Rao
UPP
S.m. Sharma
SUCI
Rajkumar
BBKD
Vijay Jadhav
KRS
B. Chinchansoorkar
PJP
INC उम्मीदवार Radhakrishna बने Gulbarga लोकसभा सीट के विजेता
Gulbarga सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 27205 वोटोंं का अंतर!
Gulbarga लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, INC और BJP में महज 27205 वोटोंं का अंतर!
Gulbarga लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Gulbarga सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 23031 वोटोंं का अंतर!
Gulbarga लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, INC और BJP में महज 24149 वोटोंं का अंतर!
गुलबर्गा कर्नाटक के कुल 28 लोकसभा सीटों में से एक है. गुलबर्गा लोकसभा सीट पहले हैदराबाद स्टेट के अंतर्गत आती थी फिर यह क्षेत्र मैसूर स्टेट में चला गया, लेकिन साल 1977 के चुनाव से यह सीट कर्नाटक राज्य के अंतर्गत आती है. गुलबर्गा की कुल आबादी करीब 23.12 लाख है जिनमें 17 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इस लोकसभा सीट पर 8.7 लाख पुरुष मतदाता और 8.3 महिला मतदाता हैं. यहां की कुल आबादी का 65 फीसदी हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है जबकि 35 फीसदी लोग शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं. इसके अलावा यहां की कुल आबादी का एक चौथाई हिस्सा अनुसूचित जाति के अंतर्गत आता है जबकि करीब 3 फीसदी अनुसूचित जनजाति की आबादी भी इस क्षेत्र में रहती है.
इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता धरम सिंह भी सांसद रह चुके हैं. पहली बार 1996 के चुनाव में किसी गैर कांग्रेसी नेता ने यहां से जीत दर्ज की थी. तब जनता दल के कमर-उल-इस्लाम यहां से सांसद चुने गए थे. इसके बाद 1998 के चुनाव में बीजेपी ने गुलबर्गा सीट से जीत दर्ज की थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे इस सीट से चुनकर संसद पहुंचे और फिर 2014 के चुनाव में उन्होंने लगातार दूसरी बार यहां से जीत दर्ज की थी.
2019 का जनादेश
गुलबर्गा लोकसभा सीट से 2019 लोकसभा चुनाव में डॉ. उमेश जाधव (भाजपा), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), केबी वासु (बसपा), डी के कोनकाटे केरूरू (राष्ट्रीय समाज पक्ष), राजकुमार (भारतीय बहुजन क्रांति दल), महेश लंबानी (उत्तमा प्रजाकिय पार्टी), विजय जाधव (सर्व जनता पार्टी), एसएम शर्मा (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-कम्युनिस्ट), शंकर जाधव (भारतीय पीपुल्स पार्टी) मैदान में थें. इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार जी टिम्माराज, डॉ. एमपी दाराकेशवरैया, रमेश भीम सिंह भी चुनावी मैदान में थें.
इस चुनाव में बीजेपी के डॉ. उमेश जाधव ने कांग्रेस प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे को मात देते हुए 6,20,192 वोटों से जीत हासिल की. मल्लिकार्जुन खड़गे को 5,24,740 वोट मिले थे. वहीं बसपा के केबी वासु को महज 10,865 वोट ही मिल पाए. गुलबर्गा लोकसभा सीट पर 59.70 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी.
2014 का जनादेश
पिछले लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा सीट से कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के रेवुनायक बेलामागी 74,733 वोटों से हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस को 5,07193 वोट और बीजेपी को 4,32,460 वोट मिले थे. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 9.97 लाख मतदाताओं ने वोट डाला और वोटिंग फीसदी 58 के करीब रहा. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा जेडीएस (1.6%) बसपा (1.1%) आम आदमी पार्टी (0.9%) क्रमश: तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर रहीं.
Mallikarjun Kharge
INC
K. B. Vasu
BSP
Nota
NOTA
Vijay Jadhav
SJPA
Ramesh Bheemsingh Chavan
IND
S. M. Sharma
SUCI(C)
Dr. M. P. Darakeshwaraiah
IND
Mahesh Lambani
UPJP
Shankar Jadhav
BHPP
D. K. Konkate Keroor
RSPS
G. Timmaraju
IND
Rajkumar
BBKD
कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने जीत दर्ज की.
कर्नाटक की धारवाड़ सीट से बीजेपी के प्रह्लाद जोशी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के विनोद आसुती को हराया.
कर्नाटक में हासन हॉट सीट पर मुकाबला फंसता दिख रहा है. यहां से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना BJP+JDS की ओर से जबकि कांग्रेस से श्रेयस पटेल आमने सामने हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. श्रेयस पटेल की उम्र 32 साल है.
लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. जिनके अनुसार, कर्नाटक में NDA को 23 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, INDIA ब्लॉक को 3 से 5 सीटें मिल रही हैं.