G. Kumar Naik
INC
Raja Amareshwara Naik
BJP
Nota
NOTA
S. Narasanna Nayaka
BSP
Basava Prabhu Meda
KRS
Amaresh
IND
Yallamma Dalapathi
IND
Medhar Shamrao
BHJSAMP
Ramalingappa
SUCI
Raichur Lok Sabha Result Declared: INC उम्मीदवार G. Kumar Naik बने विजेता, मिले 670966 वोट
INC और BJP में मुकाबला, Raichur लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Raichur में INC कैंडिडेट G. Kumar Naik सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
Raichur सीट पर 2019 में किसे मिली थी जीत? यहां जानिए डिटेल्स
Raichur सीट पर SUCI उम्मीदवार Ramalingappa आगे, दूसरे स्थान पर KRS कैंडिडेट
Raichur रिजल्ट लाइव: वोटों की गिनती जारी, जानिए इस बार कौन-कौन चुनावी मैदान में
देश के पिछड़े इलाकों में गिने जाने वाली रायचूर लोकसभा सीट की 73 फीसदी आबादी गांव और 27 फीसदी आबादी शहर में रहती है. यहां पर 22 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 18 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 16.61 लाख है. इसमें पुरुष 8.35 लाख और महिला 8.25 लाख वोटर शामिल हैं.
इस लोकसभा सीट के अन्तर्गत 8 विधानसभा सीटें (शोरापुर, शाहपुर, यादगीर, रायचूर ग्रामीण, रायचूर, मानवी, देवदुर्गा, लिंगसुगुर) आती हैं. इनमें से चार सीटें अनुसूचित जनजाति (शोरापुर, रायचूर ग्रामीण, मानवी, देवदुर्गा) और एक सीट अनुसूचित जाति (लिंगसुगुर) के लिए आरक्षित है. 
शुरुआत में यह सीट हैदराबाद राज्य का हिस्सा थी. इस दौरान इस सीट से कांग्रेस के कृष्णाचार्य जोशी जीते थे. बाद में यह सीट मैसूर स्टेट का हिस्सा हो गई है. 1977 में यह सीट कर्नाटक का हिस्सा हो गई और इस सीट से कांग्रेस के राजशेखर मयप्पा जीते थे. 1980 और 1984 का चुनाव कांग्रेस के ही बीवी देसाई फिर 1989 में इस सीट से कांग्रेस के आर अंबन्ना नाइक डोरे, 1991 में कांग्रेस के ही ए वेंकेटेश नाइक, 1996 में जनता दल के राजा रंगगप्पा नाइक जीते थे. इसके बाद 1998, 1999 और 2004 का चुनाव ए. वेंटेकेश नाइक जीते थे. 2009 में पहली बार इस सीट पर बीजेपी जीती थी. उनके टिकट पर सन्ना पाकिरप्पा जीते थे. 
2019 का जनादेश
लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के राजा अमरेश नायक ने जीत दर्ज की, उन्हें 5,98,337 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के बीवी नायक 4,80,621 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और नोटा को जनता ने 14,921 वोट दिए थे.
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को महज 1499 वोटों से शिकस्त दी थी. कांग्रेस के प्रत्याशी बीवी नायक को 4,43,659 वोट और बीजेपी के शिवानगौड़ा नायक को 4,42,160 वोट मिले थे. जबकि तीसरे नंबर पर जेडीएस के डीबी नायक 21,706 वोट पाकर और चौथे नंबर पर बीएसपी के राजा थिमअप्पा नायक 12,254 वोट पाकर रहे.
B. V Naik
INC
Nota
NOTA
B. Venkanagouda Nayaka
BSP
K. Somashekhar Yadagiri
SUCI(C)
Niranjan Nayak
UPJP
कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने जीत दर्ज की.
कर्नाटक की धारवाड़ सीट से बीजेपी के प्रह्लाद जोशी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के विनोद आसुती को हराया.
कर्नाटक में हासन हॉट सीट पर मुकाबला फंसता दिख रहा है. यहां से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना BJP+JDS की ओर से जबकि कांग्रेस से श्रेयस पटेल आमने सामने हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. श्रेयस पटेल की उम्र 32 साल है.
लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. जिनके अनुसार, कर्नाटक में NDA को 23 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, INDIA ब्लॉक को 3 से 5 सीटें मिल रही हैं.