scorecardresearch
 
Advertisement

लक्षद्वीप लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Lakshadweep Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Muhammed Hamdullah Sayeed

    INC

    25726
  • LOST

    Mohammed Faizal Pp

    NCP (SP)

    23079
  • LOST

    Yousuf Tp

    NCP

    201
  • LOST

    Nota

    NOTA

    133
  • LOST

    Koya

    IND

    61
loader-gif

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में लोकसभा की महज एक सीट है और यह मतदाताओं की संख्या के लिहाज से देश का सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र भी है. इस संसदीय सीट पर महज 49,922 मतदाता ही हैं जो आज गुरुवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

भारत के दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर में स्थित लक्षद्वीप एक भारतीय द्वीप-समूह है. इसमें 36 द्वीप आते हैं, जिनमें से सिर्फ 7 द्वीपों पर ही लोग रहते हैं. इनमें से भारत के नागरिकों को 6 द्वीपों और विदेशियों को सिर्फ दो द्वीपों पर जाने की इजाजत है. लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है. इसका क्षेत्रफल 32 वर्ग किलोमीटर है.

लक्षद्वीप लोकसभा सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुए थे. इससे पहले यहां से राष्ट्रपति लोकसभा में एक सदस्य को नामित किया करते थे. पहली बार कांग्रेस के नल्ला कोया थनगल इस सीट से सांसद बने थे. 1967 में पहली बार हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद सईद ने जीत दर्ज की थी. 1971 के चुनाव में भी सईद की ही जीत हुई थी. इस बार वो कांग्रेस के टिकट से निर्विरोध जीते थे. 1967 से लेकर 2004 तक मोहम्मद सईद ने इस सीट का 10 बार जीत दर्ज की. वो केंद्र सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं. इसके बाद साल 2004 में जनता दल युनाइटेड के पी. पूकुन्ही कोया ने चुनाव जीता था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में सईद के बेटे मोहम्मद हमदुल्ला सईद ने जीत दर्ज की थी. 

इस सीट पर कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा है. इसके अलावा बीजेपी, सीपीआईएम और सीपीआई जैसी पार्टियों का यहां नाम मात्र का अस्तित्व है. 

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से एनसीपी के मोहम्मद फैजल ने जीत हासिल की, उन्हें 2,2,851 वोट मिले थे, तो वहीं कांग्रेस के मुहम्मद हमदुल्ला सईद 2,2,028 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और जेडी (यू) के मोहम्मद सिद्दीकी 1,342 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.

2014 का जनादेश

लक्षद्वीप लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 43,242 लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था यानी 86.62 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पीपी मोहम्मद फैजल ने जीत दर्ज की. उन्हें 21,665 वोट यानी कुल मतदान का 50.11 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, फैजल के सबसे करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद हमदुल्ला सईद को 20,130 वोट यानी कुल मतदान के 46.56 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा था.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Mohammed Faizal Pp

img
NCP
वोट22,851
विजेता पार्टी का वोट %48.6 %
जीत अंतर %1.7 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Hamdullah Sayeed

    INC

    22,028
  • Dr. Mohammed Sadique Kp

    JD(U)

    1,342
  • Shareef Khan

    CPIM

    420
  • Ali Akbar K.

    CPI

    143
  • Abdul Khader Haji

    BJP

    125
  • Nota

    NOTA

    100
Advertisement
Advertisement
Advertisement