Bunty Vivek Sahu
BJP
Nakul Nath
INC
Deviram Bhalavi
GGP
Umakant Bandewar
BSP
Nota
NOTA
Kapil Soni
RGP
Siraj Shekh
IND
Pawanshah Saryam
IND
Subhash Shukla
IND
Rajendra Dongre
IND
Govind Bhalavi
IND
Mohd. Parvez Qureshi
IND
Ajay Barkade
IND
Kushwaha Rajesh Tantrik
ANSP
Prakash Parteti
RSAMP
Fogal Bansod
RPI(A)
Chhindwara Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Bunty Vivek Sahu बने विजेता, मिले 644738 वोट
Chhindwara लोकसभा सीट पर BJP और INC के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Chhindwara Results Live: BJP प्रत्याशी Bunty Vivek Sahu निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 108815 वोटोंं से बनाई बढ़त
BJP और INC में मुकाबला, Chhindwara लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Chhindwara लोकसभा सीट पर BJP और INC के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Chhindwara सीट पर मतगणना के 8 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. यह क्षेत्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ रहा है. कमलनाथ साल 1980 से इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं.
44 साल के नकुल अपनी उम्मीदवारी से करीब 20 दिन पहले से ही छिंदवाड़ा में प्रचार में जुटे हैं. नकुल के साथ उनकी मां अलका नाथ बेटे का साथ निभा रही हैं. वो छिंदवाड़ा के लोगों से ये भी कह रही हैं कि नकुल आपके बेटे जैसा है, वह जब पांच साल के थे तब से यहां आ रहा है. अपने पिता कमलनाथ की तरह ही नकुल की पढ़ाई भी दून स्कूल से हुई है. उन्होंने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है.
सामाजिक ताना-बाना
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. देश के कई नामी कंपनियों की फैक्ट्री इस शहर में है. छिंदवाड़ा को देश का सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता था. लेकिन आज छिंदवाड़ा के पास विकास का अपना एक मॉडल है. इस शहर में कमलनाथ ने ना केवल सड़कों का जाल बिछाया बल्कि शहर को एक एजुकेशन हब के तौर पर भी विकसित किया. इसके अलावा उन्होंने स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी बनवाया है.
यहां पर उन्होंने 56 किमी लंबा रिंग रोड, कॉल सेंटर, मॉडल रेलवे स्टेशन बनवाया है. 2011 की जनगणना के मुताबिक छिंदवाड़ा की जनसंख्या 2090922 है. यहां की 75.84 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 24.16 फीसदी शहरी क्षेत्र में रहती  है. छिंदवाड़ा में 11.11 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति और 36.82 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 14,01,277 मतदाता थे. इनमें से 6,79,795 महिला मतदाता और 7,21,482 पुरुष मतदाता थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 79.03 फीसदी मतदान हुआ था.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
छिंदवाड़ा में पहला लोकसभा चुनाव साल 1951 में हुआ. पहले चुनाव में कांग्रेस के रायचंद भाई शाह को जीत मिली थी. 1957 और 1962 के चुनाव में भी कांग्रेस को जीत मिली. बीकूलाल लखमिचंद कांग्रेस के टिकट इन दोनों चुनावों में जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे.वहीं 1967, 1971 और 1977 के चुनाव में गार्गीशंकर मिश्रा को जीत मिली.वह लगातार तीन बार इस सीट से सासंद बने.
इसके बाद 1980 में कांग्रेस की ओर से कमलनाथ मैदान में उतरे. उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल की और राजनीतिक करियर की एक शानदार शुरुआत की. कमलनाथ 1980 से लेकर 1991 तक हुए 3 चुनावों में जीत हासिल किए.
1996 के चुनाव में इस सीट पर कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ लड़ीं. यहां की जनता ने उन्हें भी निराश नहीं किया और उन्होंने बीजेपी के चौधरी चंद्रभान सिंह को मात दी.
बता दें कि 1996 में हवाला कांड में नाम आने के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को टिकट नहीं दिया था. हालांकि बाद में कमलनाथ की पत्नी ने इस्तीफा दे दिया. जिसके कारण 1997 में यहां पर उपचुनाव हुआ.कमलनाथ एक बार फिर मैदान में उतरे.
उनके सामने बीजेपी के दिग्गज नेता सुंदरलाल पटवा थे. इस चुनाव में पटवा ने कमलनाथ के सपने को तोड़ दिया और इस सीट पर पहली बार कमलनाथ को हार मिली. हालांकि अगले साल 1998 में फिर चुनाव हुए और पटवा कमलनाथ से हार गए. 1998 से लेकर 2014 तक इस सीट पर हुए 5 चुनावों में सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ का ही जादू चला है. बीजेपी ने उन्हें हराने की हर कोशिश की, लेकिन उसके सारे प्रयास नाकाम ही रहे.
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. जुन्नारदेव, सौंसर, पंधुरना, अमरवारा, छिंदवाड़ा, चुरई,पारसिया यहां की विधानसभा सीटें हैं. सभी 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के चौधरी चंद्रभान सिंह को हराया था. कमलनाथ को 5,59,755(50.54 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं चंद्रभान सिंह को 4,43,218(40.02 फीसदी) वोट मिले थे. यानी दोनों के बीच जीत हार का अंतर 1,16,537 वोटों का था.
2009 के लोकसभा चुनाव में भी कमलनाथ को ही जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के मारोत रॉव को हराया था. कमलनाथ को इस चुनाव में 4,09,736(49.41 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं मारोत रॉव को 2,88,516(34.79 फीसदी) वोट मिले थे. कमलनाथ को इस चुनाव में 1,21,220 वोटों से जीत मिली थी.
Nathansaha Kawreti
BJP
Manmohan Shah Batti
ABGP
Nota
NOTA
Gyaneshwar Gajbhiye
BSP
Hemendra (bunty) Gohar
IND
Subhash Shukla
IND
Advocate Rajkumar Saryam
GGP
Rameshwar Dhurve
IND
Dhaniram Yaduwanshi
IND
Dinesh Singh Uikey
IND
M. P. Vishwakarma (munna Prasad)
RAPTY
Jogilal Irpachi
IND
Uikey Ramdas
IND
Rajesh Tantrik
ANSP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
MP Lok sabha election result 2024: यहां आपको एक साथ पूरे मध्य प्रदेश की सभी सीटों के प्रत्याशियों की हार-जीत की पूरी जानकारी देंगे. सबसे पहले जानिए कौन कहा से आगे चल रहा है और कौन पीछे?
MP exit poll 2024 Live: देश के दिल यानी मध्य प्रदेश से चुनकर 29 सांसद लोकसभा में बैठते हैं. इस राज्य में पिछली बार के आम चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीतकर अपना दबदबा कायम किया था. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी. अब इस बार मिशन 29 का टारगेट लेकर चल रही बीजेपी को कितनी सफलता मिलती है और कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहता है? Exit Poll में जानिए...
Chhindwara lok sabha exit poll: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट देश की हॉट सीट में से एक है. इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ दूसरी बार ताल ठोक रहे हैं. बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ में विवेक बंटी साहू को उतारा है.