Rahul Singh Lodhi
BJP
Tarbar Singh Lodhi
INC
Engineer Goverdhan Raj
BSP
Vijay Patel
BSCP
Manu Singh Maravi
BADVP
Nota
NOTA
Rahul Pratap
IND
Rahul Lal
IND
Vedram Kurmi
IND
Rajesh Singh Soyam
GGP
Rakesh Kumar Ahirwar
IND
Nandan Kumar Ahirwal
IND
Neelesh Soni
IND
Durga Mousi
IND
Tarvar Singh Lodhi
IND
BJP उम्मीदवार Rahul Singh Lodhi बने Damoh लोकसभा सीट के विजेता
Damoh में BJP प्रत्याशी Rahul Singh Lodhi जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP Rahul Singh Lodhi ने बनाई बढ़त, जानिए Damoh लोकसभा सीट का हाल
Damoh Election Results में BJP प्रत्याशी Rahul Singh Lodhi का दबदबा, मिले 691397 वोट
BJP प्रत्याशी Rahul Singh Lodhi विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 691397 वोट्स
BJP Rahul Singh Lodhi ने बनाई बढ़त, जानिए Damoh लोकसभा सीट का हाल
मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ. यहां पर शुरुआती 3 चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली. दमोह लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. बीजेपी को इस सीट पर पहली जीत 1989 में मिली. 1989 के बाद से ही यहां पर बीजेपी का विजयी सफर जारी है. वह लगातार 8 चुनावों में यहां पर जीत हासिल कर चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नजर लगातार यहां पर नौवीं जीत दर्ज करने पर होगी तो वहीं कांग्रेस इस सीट पर एक बार फिर वापसी करना चाहेगी.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
दमोह लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ था. तब यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित थी. इस चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. 1967 में परिसीमन के बाद यह सीट सामान्य हो गई. 1967 और 1971 में भी कांग्रेस को यहां पर  जीत मिली थी. 1977 में यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई. भारतीय लोकदल ने इस सीट पर जीत हासिल की. 1980 में कांग्रेस ने यहां पर वापसी की. कांग्रेस ने 1984 का चुनाव भी जीता.बीजेपी को पहली बार इस सीट पर जीत 1989 में मिली. लोकेंद्र सिंह पहली बार यहां से जीतने वाले बीजेपी नेता बने.
1989 में पहली जीत हासिल करने के बाद से बीजेपी को इस सीट पर हार नहीं मिली. उसके जीत का सफर लगातार जारी है. दमोह के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. देवरी, मल्हारा, जबेरा, रहली, पाथरिया, हट्टा, बंडा, दमोह सीटें यहां पर आती हैं. इन 8 सीटों में से 4 पर कांग्रेस का कब्जा है, 3 पर बीजेपी और 1 सीट पर बीएसपी का कब्जा है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रहलाद सिंह पटेल को 513079(56.25 फीसदी) वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह को 299780 (32.87 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 213299 वोटों का था. इस चुनाव में बसपा 3.46 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.
इससे पहले 2009 के चुनाव में बीजेपी के शिवराज सिंह लोढी को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के चंद्रभान भैया का हराया था. शिवराज सिंह लोढी को 302673(50.52 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं चंद्रभान को 231796(38.69 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 70877 वोटों का था.इस चुनाव में सपा 1.31 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.
सामाजिक ताना-बाना
दमोह सागर संभाग का एक जिला और बुंदेलखंड अंचल का शहर है. हिंदू पौराणिक कथाओं के राजा नल की पत्नी दमयंती के नाम पर ही इसका नाम दमोह पड़ा. 2011 की जनगणना के मुताबिक दमोह की जनसंख्या 2509956 है. यहां की 82.01 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 17.99 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. दमोह में 19.44 फीसदी लोग अनुसूचित जाति और 13.13 फीसदी लोग अनुसूचित जनजाति के हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 16,51,106 मतदाता थे. इनमें से 7,68,600 महिला मतदाता और 8,82,506 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 55.24 फीसदी वोटिंग हुई थी.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
58 साल के प्रहलाद सिंह पटेल 2014 का लोकसभा चुनाव जीतकर चौथी बार सांसद बने. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जन्मे प्रहलाद सिंह पटेल ने बीएससी और एमए की पढ़ाई की है. संसद में प्रदर्शन की बात करें तो  प्रहलाद सिंह पटेल की उपस्थिति 94.39 फीसदी रही. प्रहलाद सिंह पटेल ने संसद की 158 बहस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 435 सवाल भी किए. उन्होंने संसद में एटीएम को अपग्रेड करने, सौभाग्य योजना, धुम्रपान पर बैन, रेलवे स्टेशन पर सफाई, बाल मजदूरी जैसे अहम मुद्दों पर सवाल किए.
प्रहलाद सिंह पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. जो कि ब्याज की रकम मिलाकर 27.23 करोड़ हो गई थी. इसमें से उन्होंने 24.10 यानी मूल आवंटित फंड का 94.40 फीसदी खर्च किया. उनका करीब 3.13 करोड़ रुपये का फंड बिना खर्च किए रह गया.
Pratap Singh
INC
Jittu Khare 'badal'
BSP
Prahlad Patel
IND
Thakurdas Patel (t.d. Patel)
PSPL
Man Singh Lodhi
BSCP
Nota
NOTA
Prahlad Bhaiya
IND
Devi Yadav
IND
Manu Singh Maravi
GGP
Kamlesh Asati
IND
Anant Lal Basor
IND
Sharada Parsad Patel
PSPU
Richa Purshottam Choubey (hariom)
SPAKP
Manvendra Singh Bittu Bhaiya
HND
Vikas Nagvanshi
BHAPRAP
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई है. जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है औऱ वह 37 सीटों पर जीत गई है.
MP Lok sabha election result 2024: यहां आपको एक साथ पूरे मध्य प्रदेश की सभी सीटों के प्रत्याशियों की हार-जीत की पूरी जानकारी देंगे. सबसे पहले जानिए कौन कहा से आगे चल रहा है और कौन पीछे?
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान है. मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मध्य प्रदेश में खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, रीवा, दमोह, होशंगाबाद सीट पर चुनाव हो रहा है. छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद में दूसरे चरण में चुनाव हो रहा है.