scorecardresearch
 
Advertisement

इंदौर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Indore Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Shankar Lalwani

    BJP

    1226751
  • LOST

    Nota

    NOTA

    218674
  • LOST

    Sanjay Solanki

    BSP

    51659
  • LOST

    Pawan Kumar

    ABHPP

    15210
  • LOST

    Abhay Jain

    IND

    8392
  • LOST

    Lavish Dilip Khandelwal

    IND

    8238
  • LOST

    Ajeet Singh

    SUCI

    7179
  • LOST

    Ayaz Ali

    IND

    7096
  • LOST

    Arjun Parihar

    IND

    3831
  • LOST

    Basant Gehlot

    JASP

    3676
  • LOST

    Ravi Sirwaiya

    IND

    2621
  • LOST

    Mudit Chaurasia

    IND

    2609
  • LOST

    Parmanand Tolani

    IND

    2403
  • LOST

    Ankit Gupta

    IND

    1969
  • LOST

    Advocate Pankaj Gupte

    IND

    1660
loader-gif

इंदौर में संसदीय लोकतंत्र का इतिहास करीब 72  वर्ष पुराना है. यहां पहली लोकसभा चुनाव 1952 में हुआ था. वह 1989 का दौर था, जब देश में राम जन्मभूमि आंदोलन जोरों पर था. कांग्रेस ने इंदौर में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री व कद्दावर नेता प्रकाश चंद्र शेट्टी को यहां से प्रत्याशी बनाया था, तो भारतीय जनता पार्टी ने एकदम नए चेहरे सुमित्रा महाजन को चुनावी मैदान में उतारा था. इंदौर के कवि और वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन के नेतृत्व में कवियों ने राम जन्मभूमि आंदोलन और अयोध्या पर जोश भर देने वाली कविताएं सुनाई थी. इससे जो माहौल बना उसने कांग्रेस के मजबूत गढ़ माने जाने वाले इंदौर को छीन कर भाजपा की झोली में डाल दिया. सुमित्रा महाजन ने इंदौर से चुनाव जीत कर यहां भाजपा की नींव मजबूत कर दी. 1989 से 2019 तक, लगातार 30 साल सांसद रहीं. 

इंदौर देश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है. यहां पर साल 1957 में पहला चुनाव हुआ. कांग्रेस के खादीवाला को इस चुनाव में जीत मिली. 1957 से 1984 तक तो इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस को ही जीत मिली. पर एक बार जब बीजेपी ने सुमित्रा महाजन को इस सीट पर उतारा फिर तो इसके बाद से यह सीट उन्हीं की हो गई.

2011 की जनगणना के मुताबिक इंदौर की जनसंख्या 34,76,667 है. यहां की ज्यादातर आबादी शहरी क्षेत्र में रहती ही. इंदौर की 82.21 फीसदी आबादी शहरी और 17.79 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. यहां की 16.75 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति के लोगों की है, जबकि 4.21 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति के लोगों की है. यहां पर 22,02,105 मतदाता हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में  इंदौर में 21,15,303 मतदाता थे, जिसमें से 10,08, 842 महिला और 11,06,461 पुरुष मतदाता थे. 

कई बड़े सितारों का जन्म इंदौर में हुआ है. बाबा भीमराव आंबेडकर का जन्म इंदौर जिले के महु में हुआ था. लता मंगेशकर, जानी वाकर, कैप्टन मुश्ताक अली, मकबूल फिदा हुसैन, राहुल द्रविड़ और राहत इंदौरी का जन्म इंदौर में ही हुआ है. 

खाने पीने के शौकीन हैं इस शहर के लोग. यहां का पोहा, चलेबी, नमकीन बहुत फेमस हैं. यहां का सराफा 56 दुकान भी काफी फेमस है. एक जमाने में इंदौर को कपड़ा मिलों के नाम से भी जाना जाता था. यहां का कॉटन देश विदेश में मशहूर था. इंदौर एकमात्र शहर है जहां IIM और IIT एक साथ है. 

2019 का जनादेश

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज सांघवी को हराया था. शंकर लालवानी को 10,68,569 वोट मिले थे.पंकज सांघवी को 5,20,815 वोट मिले तो वहीं बीएसपी के  दीपचंद अहीरवार को 8,666 वोट मिल थे. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंदौर संसदीय सीट पर कुल 69.56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. 

2019 के आम चुनाव में इंदौर संसदीय सीट से उम्मीदवारों में पंकज सांघवी (कांग्रेस), शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी), इंजीनियर दीपचंद अहिरवार(बहुजन समाज पार्टी), इफ्त‍िखार अहमद खान (माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी), कमलेश वैष्णव (हिंदुस्तान निर्माण दल), धीरज दुबे पत्रकार (सपाक्स पार्टी), भावना किशोर सांगेलिया (जनता कांग्रेस) और राजेन्द्र अग्रवाल (सोशलिस्ट पार्टी) शामिल थें.

वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में इमरान बख्श, परमानंद तोलानी, प्रकाश वर्मा, प्रवीण कुमार अजमेरा, महेंद्र तिकलिया, हाजी मुश्ताक अंसारी, रंजीत गोहर, रमेश पाटिल, राजकरण यादव, शैलेंद्र शर्मा, सुरेंद्र और डॉ. संदीप वसंतराव कड़वे शामिल थें.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को हराया था. सुमित्रा महाजन को 8,54,972(64.93 फीसदी) वोट मिले थे.सत्यनारायण को 3,88,071(29.47 फीसदी) वोट मिले थे. सुमित्रा महाजन ने इस चुनाव में 4,66,901 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. उसके खाते में 2.67 फीसदी वोट पड़े थे. 2014 में इस सीट पर कुल 62.25 फीसदी मतदान हुआ था.

2009 का जनादेश

इससे पहले 2009 के चुनाव में सुमित्रा महाजन ने सत्यनारायण पटेल को हराया था. सुमित्रा महाजन को 3,88,662 (48.77 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं सत्यनारायण को 3,77,182(47.33 फीसदी) वोट मिले थे. सुमित्रा महाजन ने इस चुनाव में 1,11480 वोटों से सत्यनारायण को मात दी थी. वहीं बसपा के रहीम खान इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Shankar Lalwani

img
BJP
वोट10,68,569
विजेता पार्टी का वोट %65.6 %
जीत अंतर %33.6 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Pankaj Sanghvi

    INC

    5,20,815
  • Er. Deepchand Ahirwal

    BSP

    8,666
  • Nota

    NOTA

    5,045
  • Iftikhar Ahmed Khan

    MNDP

    4,455
  • Shailendra Sharma

    IND

    3,364
  • Ramesh Patil

    IND

    3,184
  • Shri Surendra

    IND

    2,596
  • Ranjeet Gohar

    IND

    2,405
  • Haji Mustak Ansari

    IND

    2,019
  • Rajkaran Yadav (teemai)

    IND

    1,374
  • Parmanand Tolani

    IND

    1,233
  • Mahendra Tikliya

    IND

    838
  • Kamlesh Vaishnav

    HND

    699
  • Ajmera S Praveen Kumar

    IND

    693
  • Dr. Sandeep Vasantrao Kadwe

    IND

    631
  • Dheeraj Dubey Patrakar

    SPAKP

    614
  • Rajendra Agarwal 'raju'

    SP(I)

    528
  • Prakash Verma

    IND

    498
  • Bhavana Kishore Sangeliya

    JAC

    459
  • Sri Imran Baksh

    IND

    423
Advertisement
Advertisement
Advertisement