scorecardresearch
 
Advertisement

टीकमगढ़ लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Tikamgarh Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Dr. Virendra Kumar

    BJP

    715050
  • LOST

    Khuman Ahirwar

    INC

    311738
  • LOST

    Ahirwar Dalluram

    BSP

    32673
  • LOST

    Nota

    NOTA

    12831
  • LOST

    Ahirwar Pankaj

    RSJP

    10158
  • LOST

    Sarju Prasad

    IND

    5997
  • LOST

    N.r. Prajapati

    ANRP

    5484
  • LOST

    Babulal Khangar

    IND

    4459
loader-gif

मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर अब तक 2 चुनाव हुए हैं. इन दोनों ही चुनावों में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार को जीत मिली है. वीरेंद्र केंद्र की मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं. वह पहली बार 1996 में सागर लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे.

वीरेंद्र कुमार अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. वह 6 बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं. ऐसे में उनकी नजर 2019 के चुनाव में फिर विजय हासिल करने और यहां पर हैट्रिक लगाने पर होगी.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

टीकमगढ़ लोकसभा सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई. यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. पूरे टीकमगढ़ जिले को कवर करने वाली यह सीट छतरपुर के कुछ हिस्सों तक भी फैली हुई है. 2009 में हुए यहां पर पहले चुनाव में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के अहीरवार वृन्दावन को हराया.

इसके अगले चुनाव यानी 2014 में वीरेंद्र कुमार जीत हासिल करने में कामयाब रहे. इस बार उन्होंने कांग्रेस के कमलेश वर्मा को शिकस्त दी. यहां पर दो चुनाव हुआ और दोनों में वीरेंद्र कुमार का जादू चला है. टीकमगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. टीकमगढ़, निवारी, छतरपुर, जतारा, खरगापुर, बीजावर, पृथ्वीपुर और महाराजपुर, ये वो विधानसभा सीटें हैं जो टीकमगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं. इन 8 में से 4 पर बीजेपी, 3 पर कांग्रेस और 1 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.

2014 का जनादेश

2014 के चुनाव में वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के कमलेश वर्मा को हराया था. वीरेंद्र कुमार को इस चुनाव में 4,22,979 वोट मिले थे तो वहीं कमलेश वर्मा को 2,14,248 वोट मिले थे. वीरेंद्र कुमार ने 2,08,731 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के डॉ.अंबेश 47,497 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.

2009 के चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्होंने इस बार कांग्रेस के अहीरवार वृन्दावन को हराया था. इस चुनाव में वीरेंद्र कुमार को 2,00,109 वोट मिले थे तो वहीं अहीरवार वृन्दावन को 1,58,247 वोट मिले थे.

सामाजिक ताना-बाना

टीकमगढ़ टीकम (श्री कृष्ण का एक नाम)से टीकमगढ़ पड़ा है. टीकमगढ़ जिला बुंदेलखंड क्षेत्र का एक हिस्सा है. यह जामनी, बेतवा और धसान की एक सहायक नदी के बीच बुंदेलखंड पठार पर है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 2300287 है. यहां की 77.2 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 22.8 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है.

टीकमगढ़ की 23.61 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 4.5 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 15,29,003 मतदाता थे. इसमें से 7,08,095 महिला मतदाता और 8,20,908 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 50.12 फीसदी वोटिंग हुई थी.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

सागर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार मोदी सरकार में मंत्री हैं. 64 साल के वीरेंद्र कुमार 2014 में छठी बार सांसद बने. वे पहली बार 1996 में सागर से सांसद बने थे.वीरेंद्र कुमार अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. उनके पास डॉक्टरेट की डिग्री भी है. साथ ही वे अर्थशास्त्र में एमए कर चुके हैं. वह अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्‍यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

src=https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/media2/aajtak/images//virender-kumar-bjp_020619072520.jpg

वीरेंद्र कुमार (फोटो- Twitter)

संसद में वीरेंद्र कुमार की उपस्थिति 96 फीसदी रही. वीरेंद्र कुमार ने 157 बहस में हिस्सा भी लिया.इसके अलावा उन्होंने संसद में 351 सवाल भी किए. उन्होंने अस्पताल में बिस्तरों की कमी, एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण, एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजे को लेकर संसद में सवाल किए.  वीरेंद्र कुमार को उनके निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 22.50 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. जो कि ब्याज की रकम मिलाकर 22.81 करोड़ हो गई थी. इसमें से उन्होंने 18.15 यानी मूल आवंटित फंड का 78.87 फीसदी खर्च किया. उनका करीब 4.66 करोड़ रुपये का फंड बिना खर्च किए रह गया.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Dr Virendra Kumar

img
BJP
वोट6,72,248
विजेता पार्टी का वोट %61.3 %
जीत अंतर %31.7 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Ahirwar Kiran

    INC

    3,24,189
  • R.d. Prajapati

    SP

    42,585
  • Nota

    NOTA

    10,599
  • Ahirwar Shripat Shikshak

    PHRC

    9,906
  • Shobha Valmiki

    IND

    7,935
  • Suresh Kori

    IND

    7,371
  • R.b. Prajapati Advocate

    IND

    5,938
  • Pramod Prajapati

    IND

    3,171
  • N.r. Prajapati

    ANRP

    2,360
  • Shriram Nagar 'shikshak'

    SPAKP

    2,225
  • Jitendra Banshkar

    IND

    2,186
  • Surjeet Chadar

    BSCP

    2,100
  • Kamta Prasad Kori 'k.p.'

    PSPL

    2,068
  • Narayan Das Jatav

    MPJVP

    1,831
Advertisement
Advertisement
Advertisement