scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

मणिपुर लोकसभा चुनाव 2024 (Manipur Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 1 5,53,377 34.2
NPF 1 3,63,527 22.5
INC 0 3,98,387 24.6
Others 0 1,68,226 10.4
CPI 0 1,33,813 8.3

Total 16.2lac votes were polled.

21 candidates contested in 2 seats.

मणिपुर में कई जगह बूथ कैप्चरिंग, उपद्रवियों ने EVM को किया नष्ट, कांग्रेस ने की शिकायत

26 अप्रैल 2024

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर गंभीर गड़बड़ियां हुई हैं. एमपीसीसी ने अपने पत्र में ईवीएम मशीनों को नष्ट करने और बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं का भी जिक्र किया है. पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट की गईं गड़बड़ियों को दूर करने और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.

शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितनी वोटिंग हुई?

26 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक के वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो त्रिपुरा और मणिपुर में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग हुई तो वहीं यूपी में सबसे कम 52 फीसदी वोटिंग हुई.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

मणिपुर: रीपोलिंग में 81.6 फीसदी वोटिंग, 11 मतदान केंद्रों पर फिर डाले गए वोट

22 अप्रैल 2024

पहले चरण में 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद सोमवार को इंफाल पूर्वी जिले के सात और इंफाल पश्चिम जिले के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग हुई. 19 अप्रैल को मतदान के दौरान यहां दंगे, हिंसा की घटना हुई. इस बीच मणिपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है.

चुनाव में हुई थी हिंसा-गोलीबारी... अब मणिपुर के 11 बूथों पर फिर से होंगे मतदान, 22 अप्रैल की तारीख तय

21 अप्रैल 2024

भीड़ द्वारा हिंसा, दंगों और बर्बरता की कई रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद, मणिपुर इनर में 11 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग को रद्द कर दिया गया है. इनमें से दो मतदान केंद्र खुरई विधानसभा क्षेत्र में, चार क्षेत्रगाओ में और एक इम्फाल पूर्वी जिले के थोंगजू में और तीन उरीपोक में और एक इम्फाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में हैं.

चुनाव में हुई हिंसा-गोलीबारी, मणिपुर में 47 मतदान केंद्रों पर दोबारा हो मतदान, कांग्रेस की मांग

20 अप्रैल 2024

मणिपुर में पहले चरण में चुनाव के दौरान कुछ सीटों पर हिंसा हो गई थी. ईवीएम में आग तक लगा दी गई और वीवीपीएटी मशीनों को भी नष्ट कर दिया गया था. इस तरह की घटनाओं से प्रभावित छह सीटों पर स्थानीय चुनाव अधिकारी ने पहले ही दोबारा चुनाव की अपील की थी. अब कांग्रेस पार्टी ने 47 मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव की मांग की है.

मणिपुर में मतदान केंद्रों पर गोलीबारी और आगजनी के बीच बंपर वोटिंग, 68% से ज्यादा मतदान

19 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मणिपुर के कुछ हिस्से में हिंसा हुई है. इस दौरान ईवीएम में आग लगा दी गई और गोलीबारी की कम से कम दो घटनाएं भी हुई. राज्य कमोबेश पिछले एक साल से हिंसा की चपेट में है. यहां दो सीटें हैं और एक सीट पर आज चुनाव हुआ है. दूसरी सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

States Profile: पूर्वोत्तर के राज्यों में खिलेगा कमल या भारी पड़ेगा विपक्ष? 25 सीटों पर चलेगा किसका जादू

18 अप्रैल 2024

पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में 25 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी ने पूर्वोत्तर से 22 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. पूर्वोत्तर में कमल खिलेगा या विपक्ष भारी पड़ेगा?

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement