scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

मेघालय लोकसभा चुनाव 2024 (Meghalaya Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
NPEP 1 3,04,455 22.3
INC 1 6,60,114 48.3
BJP 0 1,08,390 7.9
Others 0 2,94,272 21.5

Total 13.7lac votes were polled.

11 candidates contested in 2 seats.

ट्रंप के बहाने BJP ने मोदी के चौथे टर्म और 'मार्गदर्शक मंडल' को लेकर किया इशारा | Opinion

07 नवंबर 2024

जिस 8 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार वापसी की है, बीजेपी अपने नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भेज देती है, लेकिन अमित मालवीय का संकेत समझें तो लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसी बातें लागू नहीं होने जा रही हैं. उनके मार्गदर्शक मंडल में जाने की अटकलों को छोड़ि‍ये, चौथे टर्म की तैयारी चल रही है.

फिर नाराज अखिलेश की पार्टी, क्या INDIA ब्लॉक में लेगी अलग राह... सीट शेयरिंग पर MP जैसा तनाव महाराष्ट्र में क्यों?

18 अक्टूबर 2024

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र चुनाव में भी सीट शेयरिंग को लेकर मध्य प्रदेश जैसा तनाव है. सपा दर्जनभर सीटों पर दावेदारी कर रही है. सपा ने सीटें नहीं मिलने पर अकेले चुनाव मैदान में उतरने की बात कह दी है. क्या महाराष्ट्र में भी सपा-कांग्रेस अलग राह पर बढ़ेंगी?

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

भागवत से केजरीवाल के 5 सवाल का मोदी और बीजेपी पर क्या कोई असर होगा? | Opinion

23 सितंबर 2024

अरविंद केजरीवाल के ताजा सवाल भी उनके पुराने शिगूफे का ही एक्सटेंशन है. तब योगी आदित्यनाथ के बहाने था, अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार से जुड़ा है - लेकिन क्या अरविंद केजरीवाल को ये सब करके कोई फायदा हो सकता है?

जब BJP से गठबंधन के सवाल पर इल्तिजा मुफ्ती ने सुनाया लालू यादव और क्लिंटन से जुड़ा किस्सा

12 सितंबर 2024

पंचायत आजतक में शिरकत करते हुए इल्जिता मुफ्ती ने कहा,' मुफ्ती साहब मोदी जी से मिले सबके सामने मिले. मेरी फैमिली ने नहीं बल्कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ साथ गठबंधन किया. मुफ्ती साहब की कोशिश थी कि हम मोदी जी को मॉडरेट कर पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'

तो बीजेपी नेताओं के जेल भेजने के लिए सत्ता में वापसी चाहती है कांग्रेस, खरगे तो यही कह गए

11 सितंबर 2024

राहुल गांधी तो अभी तक बीजेपी नेताओं को कठघरे में ही खड़ा करते रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो उसके आगे का इरादा भी बता दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे की बातों से लगता है अगर केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व में INDIA ब्लॉक की सरकार बनी होती तो अभी सरकार चला रहे लोग जेल भेजे जा चुके होते.

अगर अभी चुनाव हों तो किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें? देखें देश का मिजाज

22 अगस्त 2024

अगर आज के दिन चुनाव हों तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, इसका आंकड़ा मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में सामने आ गया है. जान लें कि यह सर्वे 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 1 लाख 36 हजार 463 है. सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वे हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में चुनाव अभी हुए भी नहीं, और दिल्ली जैसी आशंकाएं जताई जाने लगीं?

07 अगस्त 2024

केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में कभी भी विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है, लेकिन उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे क्षेत्रीय नेता बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं - क्योंकि उनको लगता है कि उपराज्यपाल को मिले अधिकारों की वजह से वहां भी दिल्ली जैसी राजनीति होने लगेगी.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement