Anita Subhadarshini
BJP
Ranjita Sahu
BJD
Debakanta Sarma
INC
Nota
NOTA
Sanjaya Kumar Bishoyi
IND
Papunu Sahu
SUCI
Pitabas Sahu
SSRD
Brundabana Nahak
BSP
BJP उम्मीदवार Anita Subhadarshini बने Aska लोकसभा सीट के विजेता
Aska पर BJP और BJD आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Aska सीट पर मतगणना के 8 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Aska लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP और BJD में महज 3306 वोटोंं का अंतर!
Aska लोकसभा सीट पर BJP और BJD के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Aska सीट पर मतगणना के 7 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
1977 से पहले अस्का लोकसभा भांजनगर लोकसभा सीट के नाम से जाना जाता था, लेकिन परिसीमन के बाद इस सीट को अस्का कहा जाने लगा. यहां पर पहली बार 1962 में लोकसभा चुनाव हुए थे. तब कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी. 1967 में भी कांग्रेस यहां से जीती. 1971 में इस सीट पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने यहां से जीत हासिल की. 1977 में देश भर में कांग्रेस विरोधी लहर के बावजूद इस सीट से कांग्रेस के रामचंद्र रथ जीते थे. 1980 और 84 में भी कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा. 1989 में जनता दल ने इस सीट पर अपना खाता खोला और अनंत नारायण सिंह देव चुनाव जीते. 1991 में यहां कांग्रेस ने फिर से वापसी की और राम चन्द्र रथ चुनाव जीते.
1996 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से जनता दल के टिकट पर ओडिशा के पूर्व सीएम बीजू पटनायक चुनावी दंगल में उतरे और जीत हासिल की. 17 अप्रैल 1997 को 81 साल की आयु में उनका निधन हो गया. इसके बाद उनकी राजनीतिक विरासत उनके बेटे नवीन पटनायक ने संभाली. 1997 में हुए उपचुनाव में वह अस्का सीट से जनता दल के टिकट पर उतरे और नवीन पटनायक यहां विजयी रहे.
चुनाव जीतने के तुरंत बाद उन्होंने जनता दल से नाता तोड़ अपने पिता के नाम पर नई पार्टी बीजू जनता दल का का गठन किया. 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में भी नवीन पटनायक ने यह सीट अपने नाम बरकरार रखी. वर्ष 2000 में बीजेपी संग चुनाव लड़कर बीजेडी ने ओडिशा विधानसभा में बहुमत हासिल की. नवीन पटनायक सीएम बने. वर्ष 2000 में इस सीट पर एक बार फिर से उपचुनाव हुआ. इस बार बीजेडी की ही कुमुदनी पटनायक चुनाव जीतीं. 2004 के लोकसभा चुनाव में यहां से हरिहर स्वैन चुनाव जीते. 2009 में इस सीट से बीजेडी के नित्यानंद प्रधान को जीत मिली. 2014 में बीजेडी के लडू किशोर स्वैन यहां से जीते. लडू किशोर स्वैन अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके और 6 फरवरी 2019 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेडी के लडू किशोर स्वैन ने सवा तीन लाख की मार्जिन से बंपर जीत हासिल की थी. बीजेडी कैंडिडेट लडू किशोर स्वैन को 5 लाख 41 हजार 473 वोट मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे श्रीलोकनाथ रथ को 2 लाख 29 हजार 476 वोट मिले. इस सीट से बीजेपी ने भी अपनी चुनौती पेश की, लेकिन पार्टी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा. पार्टी उम्मीदवार महेश चंद्र मोहंती को 67 हजार 361 वोट मिले. AAP ने भी यहां से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा और 11 हजार वोट हासिल किए. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 63.62 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Anita Subhadarshini
BJP
Rama Krushna Panda
CPI
Nota
NOTA
Purna Chandra Nayak
BSP
Chakradhar Sahu
IND
K. Shyambabu Subudhi
IND
Sankar Sahu
CPIM
Rajeeb Chandra Khadanga
AIFB
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजद ने 12 सीटें जीती थीं, भाजपा को 8 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. लेकिन इस बार पार्टी ने 20 सीटें हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पुरी से संबित पात्रा ने भी 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
ओडिशा की संबलपुर सीट से जीत गए धर्मेंद्र प्रधान.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. बीजेपी ऑफिस में जीत का जश्न मनाया जा रहा है, पीएम मोदी भी इस जश्न का हिस्सा बने और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत देश की जनता को संबोधित किया. देश की इकॉनोमी से डिफेंस के क्षेत्र तक, पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का विज़न बताया.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के प्रदर्शन का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा.