Bibhu Prasad Tarai
BJP
Dr. Rajashree Mallick
BJD
Rabindra Kumar Sethy
INC
Ramesh Chandra Sethy
CPI
Nota
NOTA
Peeyuush Das
APOI
Bibhuti Bhusan Majhi
BSP
Maheswar Das
SUCI
Sankar Das
IND
Sili Mallick
SAMOD
Arjuna Charan Behera
IND
Bhanumati Das
UTS
BJP उम्मीदवार Bibhu Prasad Tarai बने Jagatsinghpur लोकसभा सीट के विजेता
Jagatsinghpur का ताजा हाल: Odisha की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Bibhu Prasad Tarai ने बनाई बढ़त
Jagatsinghpur पर BJP और BJD आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Jagatsinghpur Results Live: BJP प्रत्याशी Bibhu Prasad Tarai निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 33088 वोटोंं से बनाई बढ़त
Jagatsinghpur का ताजा हाल: Odisha की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Bibhu Prasad Tarai ने बनाई बढ़त
Jagatsinghpur सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित जगतसिंहपुर ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को संजोए एक समृद्ध जिला है. इस जिले से होकर बहने वाली महानदी की धारा ने यहां बेहद उपजाऊ जमीन दी है. 1999 में आए सुपर साइक्लोन ने जगतसिंहपुर में ज़िन्दगी को तहस-नहस कर दिया था. हालांकि सरकारी प्रयासों की बदौलत कुछ ही महीनों में इस जिले में जिंदगी ने फिर से रफ्तार पकड़ ली. जगतसिंहपुर 1 अप्रैल 1994 को जिला बना. इससे पहले ये कटक का हिस्सा था. जिले के पारादीप में मौजूद पोर्ट, IFFCO की यूरिया फैक्ट्री की वजह से यहां व्यावसायिक गतिविधियों का बढ़िया केंद्र है.
जगतसिंहपुर की सियासत में बीजद, सीपीआई और कांग्रेस का असर रहा है. 2008 से पहले यहां कांग्रेस और सीपीआई के बीच आमने सामने की टक्कर थी, लेकिन 2008 में नवीन पटनायक की पार्टी की एंट्री ने मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया. इसके बाद बीजेपी ने यहां पिछले चुनाव में लाख से ज्यादा वोट पाकर मुकाबला रोमांचक कर दिया है. 2008 तक ये सीट सामान्य वर्ग के लिए था, लेकिन 2009 में इसे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया.
जगतसिंहपुर संसदीय सीट का गठन 1977 के लोकसभा चुनाव से पहले हुआ था. पहली बार लोकसभा चुनाव में इंदिरा विरोधी लहर के कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. यहां से जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली. 1980 और 84 में कांग्रेस के टिकट पर लक्ष्मण मल्लिक चुनाव जीते. 1989 में लोगों का मिजाज बदला और सीपीआई के लोकनाथ चौधरी चुनाव जीते. 1991 में भी एक बार फिर लोकनाथ चौधरी विजयी रहे थे.
1996 में यहां का समीकरण फिर बदला. कांग्रेस के टिकट पर रंजीब बिस्वाल विजयी रहे. 2008 में बीजू जनता दल (बीजद) ने इस सीट से अपने कैंडिडेट को उतारा, पार्टी ने कांग्रेस का अच्छी  टक्कर दी थी, लेकिन उनका प्रत्याशी हार गया. रंजीब विस्वाल यहां फिर विजयी रहे. 1999 में जब चुनाव हुए तो बीजेडी ने पहली बार यहां अपना खाता खोला. 2004 में भी बीजद ने इस सीट से जीत का सिलसिला कायम रखा. ब्रह्मानंद पांडा यहां से चुनाव जीते. 2009 में लंबे समय बाद इस सीट पर सीपीआई ने वापसी की. विभू प्रसाद तराई यहां से इलेक्शन जीते थें.  
2011की जनगणना के मुताबिक जगतसिंहपुर की आबादी 19 लाख 93 हजार 228 है . यहां की लगभग 23 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति है, जबकि अनुसूचित जनजाति का आंकड़ा 7.63 प्रतिशत है.  यहां की 92 फीसदी आबादी ग्रामीण है, शहरी जनसंख्या का प्रतिशत लगभग 8 है.
2014 के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार यहां कुल वोटर्स की संख्या 14 लाख 99 हजार 673 थी. यहां पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 97 हजार 923 है. जबकि महिला वोटर्स की संख्या 7 लाख 01 हजार 750 है. 2014 के संसदीय  चुनाव में यहां 75.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जगतसिंहपुर लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं नीलाई, पारादीप, तिरतोल, बालिकुड़ा ऐरसमा, जगतसिंहपुर, काकतपुर और नीमपारा. 2014 के विधानसभा चुनाव में जगतसिंहपुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी, बाकी सभी 6 सीटों पर बीजद के कैंडिडेट जीते थे.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में बीजू जनता दल प्रत्याशी राजश्री मल्लिक ने जीत दर्ज करते हुए 6,19,985 वोट हासिल किए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी बिभू प्रसाद तराई 3,48,330 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा मलिक 2,39,684 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.    
2014 का जनादेश
2009 में बड़े मार्जिन से इस सीट को जीतने वाली सीपीआई 2014 में मोदी लहर में चौथे नम्बर पर चली गई. इस पार्टी को मात्र 18 हजार 099 वोट मिले. हालांकि बीजेपी भी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी. पार्टी कैंडिडेट बिधार मल्लिक 1 लाख 17 हजार 448 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व सीपीआई नेता विभू प्रसाद 3 लाख 48 हजार 98 वोट लाकर रनर अप कैंडिडेट बने. बीजद के डॉ कुलमणि समल को 6 लाख 24 हजार 492 वोट मिले. वह 2 लाख 76 हजार 394 वोटों के अंतर से चुनाव जीते.
Bibhu Prasad Tarai
BJP
Pratima Mallick
INC
Nota
NOTA
Bibhuti Bhusan Majhi
BSP
Anil Kumar Behera
FPI
Sasmita Das
IND
Peeyuush Das
APOI
Dipak Kumar Das
ABHM
Jagannath Megh
JPJD
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजद ने 12 सीटें जीती थीं, भाजपा को 8 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. लेकिन इस बार पार्टी ने 20 सीटें हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पुरी से संबित पात्रा ने भी 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
ओडिशा की संबलपुर सीट से जीत गए धर्मेंद्र प्रधान.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. बीजेपी ऑफिस में जीत का जश्न मनाया जा रहा है, पीएम मोदी भी इस जश्न का हिस्सा बने और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत देश की जनता को संबोधित किया. देश की इकॉनोमी से डिफेंस के क्षेत्र तक, पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का विज़न बताया.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के प्रदर्शन का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा.