Rabindra Narayan
BJP
Sarmistha Sethi
BJD
Anchal Das
INC
Subash Chandra Mallik
SUCI
Nota
NOTA
Er Sandhya Rani Mallick
BSP
Bhairaba Prasad
IND
Sumanta Malik
IND
Bidyadhar Dalei
APOI
Jhuna Malik
MLSD
Arttatrana Malik
IND
Narendra Malika
IND
Mantu Sethi
JANDP
Binod Kumar Jena
GNASURKP
Jajpur पर कांटे के मुकाबले के बाद BJP को नसीब हुई जीत! जानें किसे मिले कितने वोट
Jajpur लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Jajpur सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 4014 वोटोंं का अंतर!
Jajpur सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Jajpur सीट पर मतगणना के 10 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Jajpur लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
जाजपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ओडिशा राज्य के 21 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. परिसीमन के बाद, इस निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र हैं- बिंझरपुर (एससी), बरी, बैराचना, धर्मशाला, जाजपुर, कोरी और सुकिंदा. ओडिशा का यह क्षेत्र ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का स्थान है. यह वही जगह है जहां धार्मिक ग्रंथों में चर्चित वैतरणी नदी बहती है. मान्यता है कि भागीरथी गंगा जब पितृलोक में बहती है, तब वह वैतरणी कहलाती है. कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा ने वैतरणी नदी के तट पर स्थित एक सरोवर में महायज्ञ किया था, जिस वजह से इस क्षेत्र का नाम याजपुर पड़ा. यही स्थान आजकल जाजपुर के नाम से जाना जाता है. जाजपुर जिले में कई पौराणिक मंदिर हैं जो स्थापत्थ कला का बेशकीमती नमूना हैं. इनमें जगन्नाथ मंदिर और बूढ़ा गणेश मंदिर है.
जाजपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट से अबतक बीजेडी, कांग्रेस और जनता दल के कैंडिडेट चुने गए हैं. 1962 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के राम चंद्र मल्लिक ने जीत हासिल की. 1967 में यहां से पीएसपी के बी बेहेरा चुनाव जीते. 1971 में कांग्रेस के खाते में यह सीट आई. 1977 में राम चंद्र मल्लिक बीएलडी के टिकट पर चुनाव जीते. आनंदी चरण दास 1980, 84, 89, 91 के लोकसभा चुनाव में लगातार चार बार विजयी हुए. 1996 में जनता दल के आंचल दास को जीत मिली थी.
1998 में कांग्रेस उम्मीदवार राम चंद्र मल्लिक ने चुनाव जीता. 1999 में इस सीट पर बीजेडी ने एंट्री की और पार्टी कैंडिडेट जगन्नाथ मलिक ने चुनाव जीता. इसके बाद लगातार तीन बार 2004, 09, और 14 में इस सीट से बीजू जनता दल से कैंडिडेट को जीत मिलती रही है. 
2019 का जनादेश
 बीजू जनता दल का गढ़ रहे इस सीट पर नवीन पटनायक ने पूर्व अधिकारी शर्मिष्ठा सेठी को टिकट दिया था. बीजेपी ने इस सीट से 2014 के उम्मीदवार पर फिर से दांव लगाया और अमियकांता मल्लिक को टिकट दिया था. कांग्रेस ने यहां से मानस जेना को मैदान में उतारा था. इस सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी, फ्रीथॉट पार्टी ऑफ इंडिया, जय प्रकाश जनता दल के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थें.  
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेडी प्रत्याशी शर्मिष्ठा सेठी ने 5,44,020 वोटों से जीत हासिल की. वहीं बीजेपी के अमिय कांता मल्लिक 4,42,327 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थें और कांग्रेस के मानस जेना 83,321 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहें.
2014 का जनादेश
16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के दौरान इस सीट पर बीजेडी कैंडिडेट रीता तराई को बंपर वोट मिले. रीता तराई को 5 लाख 41 हजार 349 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के अशोक दास को 2 लाख 21 हजार 78 वोट हासिल हुए. इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. पार्टी कैंडिडेट अमियकांता मल्लिक को 1 लाख 50 हाजर 789 वोट हासिल हुए. जाजपुर लोकसभा सीट पर साल 2014 में 75.20 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Amiya Kanta Mallick
BJP
Manas Jena
INC
Nota
NOTA
Subasa Chandra Malik
SUCI(C)
Tilottama Sethy
PBI
Ranjit Malik
BMUP
Sunakar Behera
JPJD
Bhima Sen Behera
FPI
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजद ने 12 सीटें जीती थीं, भाजपा को 8 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. लेकिन इस बार पार्टी ने 20 सीटें हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पुरी से संबित पात्रा ने भी 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
ओडिशा की संबलपुर सीट से जीत गए धर्मेंद्र प्रधान.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. बीजेपी ऑफिस में जीत का जश्न मनाया जा रहा है, पीएम मोदी भी इस जश्न का हिस्सा बने और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत देश की जनता को संबोधित किया. देश की इकॉनोमी से डिफेंस के क्षेत्र तक, पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का विज़न बताया.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के प्रदर्शन का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा.