Sukanta Kumar Panigrahi
BJP
Achyutananda Samanta
BJD
Amir Chand Nayak
INC
Nota
NOTA
Bhagirathi Baliarsingh
MLSD
Kanak Manjari Rath
IND
Haribandhu Behera
BSP
Subash Mohapatra
NJD
Parsuram Pradhan
KLS
Kandhamal Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Sukanta Kumar Panigrahi बने विजेता, मिले 416415 वोट
Kandhamal Results Live: BJP प्रत्याशी Sukanta Kumar Panigrahi निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 21371 वोटोंं से बनाई बढ़त
Kandhamal सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Kandhamal लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Kandhamal लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP और BJD में महज 11057 वोटोंं का अंतर!
Kandhamal सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 8563 वोटोंं का अंतर!
कंधमाल लोकसभा क्षेत्र का विस्तार ओडिशा के 4 जिलों- बौध, गंजाम, कंधमाल और नयागढ़ में है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 17 लाख 1 हजार 708 है। यहां की 92 फीसदी जनसंख्या गांवों में रहती है, मात्र 8 फीसदी आबादी को ही शहरों में रहने का मौका मिल पाता है. कंधमाल की लगभग 20 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति है, जबकि अमूमन 30 फीसदी हिस्सा अनुसूचित जनजाति का है.
कंधमाल लोकसभा के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं-बलिगुड़ा, जी उदयगिरि, फुलबनी, ये तीनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. दूसरी सीटें हैं कांतमाल, बौद्व, भंजनगर और दसपल्ला. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व है. 
2008 में वजूद में आने के बाद 2009 में कंधमाल लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुए. इस चुनाव में बीजद के टिकट पर रूद्र माधव रे चुनाव जीते. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. 2014 में ही इस सीट पर हुए उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर लड़े, लेकिन हार गए. 31 मई 2016 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया.
2019 का जनादेश
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने इस सीट पर अच्युतानंद सामंता को अपना उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस के मनोज कुमार आचार्य इस सीट से उम्मीदवार थें. जबकि बीजेपी ने आयरा खारबेला स्वैन को मैदान में उतारा गया था. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के आमिर नायक भी मैदान में थें. टुना मल्लिक इस सीट से कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एमएल) के कैंडिडेट थें. खास बात ये रही कि इस सीट से कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में नहीं था.
इस चुनाव में बीजेडी के अच्युत सामंत ने जीत हासिल की. उन्हें 4,61,679 वोट मिले. तो वहीं बीजेपी के उम्मीदवार खारवेल स्वाइन को 3,12,463 वोट मिले और कांग्रेस के मनोज कुमार आचार्या को 1,38,993 वोट मिले थे.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजद के हेमेंद्र चरण सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4 लाख 21 हजार 458 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के हरिहर कर्ण, जिन्हें 2 लाख 40 हज़ार 411 वोट मिले. एक लाख 8 हजार 744 वोट लाकर बीजेपी के सुकान्त कुमार पाणिग्रही ने तीसरा पोजिशन हासिल किया. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 73.43 रहा.
2014 का उपचुनाव
लोकसभा चुनाव के मात्र 4 महीनों के अंदर इस सीट पर फिर से चुनाव कराने की ज़रुरत आ पड़ी क्योंकि 5 सितम्बर 2014 को सांसद हेमेंद्र चरण सिंह की मौत हो गई थी. उपचुनाव में बीजद ने उनकी पत्नी प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह को टिकट दिया. सहानुभति लहर में वह लगभग तीन लाख वोट से जीतीं. उन्हें 4 लाख 77 हजार 529 वोट मिले. इस उपचुनाव में बीजेपी तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई. उपचुनाव में बीजेपी के रूद्र माधव रे को 1 लाख 78 हजार 661 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार अभिमन्यु बहेरा को 90 हजार 536 वोट मिले.
Mahameghabahan Aira Kharabela Swain
BJP
Manoj Kumar Acharya
INC
Nota
NOTA
Tuna Mallick
CPIM
Amir Nayak
BSP
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजद ने 12 सीटें जीती थीं, भाजपा को 8 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. लेकिन इस बार पार्टी ने 20 सीटें हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पुरी से संबित पात्रा ने भी 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
ओडिशा की संबलपुर सीट से जीत गए धर्मेंद्र प्रधान.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. बीजेपी ऑफिस में जीत का जश्न मनाया जा रहा है, पीएम मोदी भी इस जश्न का हिस्सा बने और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत देश की जनता को संबोधित किया. देश की इकॉनोमी से डिफेंस के क्षेत्र तक, पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का विज़न बताया.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के प्रदर्शन का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा.