scorecardresearch
 
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: बंगाल-ओडिशा से राजस्थान-महाराष्ट्र तक कौन जीत रहा? देखें हर राज्य का सबसे सटीक Exit Poll

 Lok Sabha Election, India Today-Axis My India Exit Poll 2024
  • 1/28

18वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले 1 जून को अंतिम दौर का मतदान पूरा होते ही एग्जिट पोल्स के नतीजे आए. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर 2013 से दिसंबर 2023 तक 67 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल किए गए. इन 69 चुनावों में से 64 चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं. आइए जानते हैं इस बार के एग्जिट पोल में किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं.

exit poll
  • 2/28

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे साफ हो गए हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

Karnataka Exit Poll Result 2024
  • 3/28

कर्नाटक में NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. 

Advertisement
Kerala Exit Poll result 2024
  • 4/28

India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में NDA को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने जा रही हैं. इस आंकड़े के मुताबिक, भाजपा का केरल में खाता खुलता दिखाई दे रहा है.

Rajasthan Exit Poll 2024 Result
  • 5/28

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों हैं. इसमें NDA को 51 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं INDIA को 41% वोट मिलता दिख रहा है. सीट की बात करें तो NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा INDIA को 5-7 सीटें मिल रही हैं. 

maharashtra exit poll
  • 6/28

महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए. वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 43 फीसदी रहा. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो NDA को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Punjab Exit Poll 2024 Result
  • 7/28

एग्जिट पोल के मुताबिक, पंजाब में NDA को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, 13 सीटों वाले इस राज्य में INDIA को 7-9 सीटें मिल सकती हैं. इस राज्य में कांग्रेस और AAP अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में AAP को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल को 2-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Chhattisgarh Exit Poll Result 2024
  • 8/28

छत्तीसगढ़ में NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. बता दें कि राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं. 

Haryana Exit Poll Results 2024
  • 9/28

हरियाणा की 10 सीटों में से भाजपा को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. 

Advertisement
Jammu-Kashmir Exit Poll 2024 Result
  • 10/28

जम्मू-कश्मीर में इस बार बंपर वोटिंग देखने को मिली है. एग्जिट पोल में NDA को 0-2 सीटें तो वहीं INDIA को 0-3 सीटें मिल सकती हैं. 

Assam Exit Poll Result 2024
  • 11/28

एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में  NDA को 10-12 और इंडिया को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. 

uttar pradesh exit poll
  • 12/28

उत्तर प्रदेश में NDA के पक्ष में 49 फीसदी वोट पड़ा है. वहीं इंडिया गठबंधन के पक्ष में 39 फीसदी वोट पड़ा है. सीट शेयरिंग के आंकड़े पर नजर डालें तो NDA को 67-72 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा इंडिया को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं मायावती की बसपा की बात करें तो 0-1 सीट का अनुमान जताया जा रहा है.

telangana exit poll
  • 13/28

तेलंगाना में NDA को 43 फीसदी वोट शेयर मिला है. वहीं INDIA को 39 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट शेयरिंग की बात करें तो NDA को 11-12 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA गठबंधन को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है. 

uttarakhand exit poll
  • 14/28

उत्तराखंड में NDA को 60 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है, तो वहीं 35 फीसदी वोट INDIA को मिल सकता है. इसके अलावा सीटों की बात करें तो सभी 5 सीटें भाजपा को मिलती दिख रही हैं.

west bengal exit poll
  • 15/28

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर NDA के वोट शेयर की बात करें तो 46% रहा, वहीं TMC के वोट शेयर की बात करें तो 40 फीसदी वोट तृणमूल के पक्ष में डाले गए हैं. राज्य में इंडिया गठबंधन में सहमित नहीं बन सकी थी. TMC और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. बंगाल में बीजेपी को 26 से 31 और टीएमसी को 11 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement
odisha exit poll
  • 16/28

ओडिशा की 21 सीटों पर नजर डालें तो NDA को 51 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. तो वहीं INDIA को 13 फीसदी वोट मिल रहा है. ओडिशा में बीजेपी को 18 से 20 और बीजू जनता दल को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

andhra pradesh exit poll
  • 17/28

आंध्र प्रदेश में NDA को 53 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है तो वहीं INDIA को 4 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा सीटों की बात करें तो 21-23 सीटें NDA को मिल सकती हैं. तो वहीं INDIA को इस राज्य में खाली हाथ रहना होगा. 

Tamilnadu Exit Poll 2024 Result
  • 18/28

तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं. AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं. 

Bihar Exit Poll Results 2024
  • 19/28

India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में INDIA गठबंधन को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा 0-2 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं. 

Delhi Exit Poll Result 2024
  • 20/28

देश की राजधानी दिल्ली में BJP को 6-7 सीटें मिल सकती हैं और INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है.
 

Gujarat Exit Poll Results 2024
  • 21/28

गुजरात में NDA को 63 फीसदी और INDIA को 33 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट के हिसाब से बात करें तो NDA को 25-26 और INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, जिसमें से सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है. 

Advertisement
Jharkhand Exit Poll 2024 Results
  • 22/28

एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में NDA को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, INDIA गठबंधन को 4-5 सीटें मिल सकती हैं. 14 सीटों वाले राज्य में भाजपा+ को नुकसान दिख रहा है.

Goa Exit poll results 2024
  • 23/28

गोवा में NDA को 52 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है तो वहीं 43 फीसदी वोट INDIA को मिल सकती है. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो 2 में से 1-1 सीटें दोनों दलों के खाते में जाते दिख रही हैं.

madhya pradesh exit poll
  • 24/28

मध्य प्रदेश में INDIA को 33 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं. सीट की बात करें तो 29 सीटों वाले राज्य में NDA को 28-29 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

chandigarh exit poll
  • 25/28

चंडीगढ़ में इस बार कांग्रेस की जीत हो सकती है. यहां से अब तक बीजेपी की किरण खेर सांसद थीं. इस बार यहां से कांग्रेस के मनीष तिवारी चुनाव जीत सकते हैं.

assam exit poll
  • 26/28

असम की 14 लोकसभा सीटों में से 9 से 11 बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान है. कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल सकती है. जबकि, अन्य पार्टियां दो सीटों पर चुनाव जीत सकती हैं.

jk exit poll
  • 27/28

जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों में से तीन पर इंडिया ब्लॉक की जीत हो सकती है. दो सीटें बीजेपी को मिलती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
tripura
  • 28/28

त्रिपुरा की दोनों सीटें एनडीए के पास जाने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement