scorecardresearch
 
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: कोई नाव से आया, किसी ने गोद में की वोटिंग, कोई लंगूर लेकर पहुंचा बूथ तक! देखें LS चुनाव की 10 तस्वीरें

Lok Sabha Election 2024
  • 1/11

लोकसभा चुनाव 2024 का आज दूसरा दौर है. 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर कहीं लंबी कतारें हैं. इस दौर में राहुल गांधी-हेमा मालिनी के साथ 6 केंद्रीय मंत्री भी मैदान में हैं. सभी की किस्मत दांव पर है. यूपी की 8 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. NCR के नोएडा और गाजियाबाद में भी मतदान हो रही है.

 lok sabha election voting phase 2
  • 2/11

पहले चरण की तुलना में इस बात मतदाताओं में खासा जोश नजर आ रहा है. सभी 13 राज्यों में शांति के साथ वोट पड़ रहे है. कहीं से किसी गडबडी की शिकायत नहीं मिली है. 

Lok Sabha Election
  • 3/11

हम आपको खास तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिसमें कोई नाव से आया तो किसी ने गोद में वोटिंग की. वहीं एक शख्स ऐसा भी था, जो लंगूर के साथ वोट डालने आया.

Advertisement
lok sabha election voting phase 2 updates
  • 4/11

महाराष्ट्र के वर्धा के निवासी विनोद क्षीरसागर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए अपने पालतू लंगूर 'बजरंग' के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे.

 lok sabha election voting
  • 5/11

 

त्रिपुरा के धलाई जिले के सुदूर इलाके में स्थित 44/68 राइमा वैली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपना वोट डालने नाव से पहुंचे.

lok sabha election 2024
  • 6/11

मतदान के बीच चुनाव से जुड़ी तरह-तरह क चीजें भी सामने आ रही हैं. इसमें शख्स अंगुली के बराबर मोदी का पपेट लिए नजर आया.

lok sabha election
  • 7/11

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में ट्रांसजेंडरों में भी उत्साह देखने को मिला. 

phase 2 lok sabha election voting
  • 8/11

कई सारे साधुओं ने भी मतदान केंद्र आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तस्वीर में इनकी खुशी देखी जा सकती है.

lok sabha election voting news
  • 9/11

एक बेहद बुजुर्ग जोड़ा भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचा. ये तस्वीर उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो अपने मताधिकारी निभाने में कोताही करते हैं. 

Advertisement
lok sabha chunav
  • 10/11

साधुओं, ट्रांसजेंडर के अलावा, सन्यासी महिलाएं भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची.

Lok Sabha Election
  • 11/11

नन्हे-नन्हे मासूम बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं भी वोट देने पहुंची.

Advertisement
Advertisement