scorecardresearch
 
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024

MOTN: अगर आज हुए चुनाव तो किस पार्टी को कितनी सीटें, तस्वीरों में देखें राज्यवार आंकड़े

loksabha motn
  • 1/15

इंडिया टुडे ग्रुप ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'देश का मूड' समझने की कोशिश की. 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हों तो एनडीए हैट्रिक लगा सकती है. 543 में से एनडीए को 335 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, इंडिया ब्लॉक के खाते में 166 सीटें जा सकतीं हैं. अन्य को 42 सीटें मिल सकती हैं. इनमें से बीजेपी अकेले दम पर 304 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 71 और अन्य के खाते में 168 सीटें आ सकतीं हैं.

MOTN
  • 2/15

लोकसभा सीटों के लिहाज से यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है. 80 सीटों वाले राज्य में इस बार भी बीजेपी बड़ी सीटें हासिल कर सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इस बार 70 सीटों पर जीत मिल सकती है. समाजवादी पार्टी को 7, अपना दल को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

MOTN
  • 3/15

बिहार में बीजेपी गठबंधन को 40 में से 32 सीटें मिलती दिख रही हैं. वोट शेयर की बात करें तो 2019 में जहां एनडीए का वोट शेयर 53 फीसदी था, वहीं 2024 में वोट शेयर गिरकर 52 फीसदी पर आ सकता है. जबकि आरजेडी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत सात प्रतिशत तक बढ़ता दिख रहा है.

Advertisement
MOTN
  • 4/15

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी का वोट शेयर लगभग बराबर दिख रहा है. सीटों के मामले में भी बहुत ज्यादा अंतर दिख नहीं रहा है. इस बार बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, टीएमसी को 43.5 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है. जबकि . जबकि इंडिया गठबंधन को सिर्फ 9.2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

MOTN
  • 5/15

मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में विपक्षी गठबंधन को 48 में 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी गठबंधन को जहां 40.5 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 44.5 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.
 

MOTN
  • 6/15

मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें आतीं हैं. मूड ऑफ द नेशन सर्वे में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस को 38.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 2019 में मध्य प्रदेश में एनडीए को 48.4%, यूपीए को 34.8% वोट मिले थे. बीजेपी को 58.5%, कांग्रेस को 34.8%, बीएसपी को 2.4%, अन्य को 3.7 फीसदी वोट मिले थे.

MOTN
  • 7/15

राजस्थान की बात करें तो सर्वे में बीजेपी को सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. राजस्थान में बीजेपी का वोट शेयर 58.6 शेयर मिलता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस के खाते में करीब 35 फीसदी वोट जा रहा है.

MOTN
  • 8/15

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 12 एनडीए के पास जाती दिख रहीं हैं. 11 सीटें बीजेपी और 1 सीट उसकी सहयोगी आजसू के खाते में जाने का अनुमान है, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 55.7 फीसदी, कांग्रेस को 29.9 फीसदी और अन्य के खाते में 14.4 फीसदी वोट मिल रहे हैं.

MOTN Punjab
  • 9/15

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से पिछली बार आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली थी. इस बार उसे 5 सीटें मिल सकतीं हैं. कांग्रेस के खाते में भी 5 सीटें जा सकतीं हैं. जबकि, बीजेपी को 2 और अकाली दल को 1 सीट मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 27.2 फीसदी पहुंच गया है. वहीं कांग्रेस को 37.6 फीसदी, बीजेपी 16.9 फीसदी वोट मिल सकता है. 
 

Advertisement
MOTN Haryana
  • 10/15

अगर आज चुनाव हुए तो हरियाणा में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को 50.3 फीसदी, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को 38.3 फीसदी, आईएनएलडी को 1.7 फीसदी और अन्य के खाते में 9,7 फीसदी वोट जा सकता है. 

MOTN
  • 11/15

तेलंगाना में NDA गठबंधन को 21,1 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि INDIA गठबंधन को 41.2 फीसदी वोट, टीआरएस को 29.1 फीसदी वोट जबकि AIMIM के खाते में सिर्फ 2.6 फीसदी वोट मिल सकता है.
 

MOTN
  • 12/15

असम में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. यहां NDA के खाते में 46 फीसदी, INDIA ब्लॉक को 31.3 फीसदी, AIUDF को 12.8 फीसदी और अन्य के खाते में 9.9 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
 

MOTN
  • 13/15

तमिलनाडु में इंडिया ब्लॉक को 47 फीसदी और एनडीए को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि, अन्य के खाते में 38 फीसदी वोट आ सकते हैं. 2019 की तुलना में एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है, जबकि इंडिया का घटा है. बीते चुनाव में एनडीए को 12 फीसदी और इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों को 53 फीसदी वोट मिले थे.

MOTN
  • 14/15

केरल में कांग्रेस और लेफ्ट क्लीन स्वीप करने जा रही है. यहां कांग्रेस को 18 और सीएम पिनराई विजयन की अगुवाई वाले एलडीएफ को 2 सीटें मिल सकतीं हैं. एनडीए का इस बार भी यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा है. इंडिया ब्लॉक को केरल में 78 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसमें कांग्रेस को 45.7 फीसदी और एलडीएफ को 32.3 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. जबकि, एनडीए को 16.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
 

MOTN
  • 15/15


हिमाचल में लोकसभा की 4 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को सभी सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 60 फीसदी और कांग्रेस को 29 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. जबकि 11 फीसदी वोट अन्य को मिल रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement