चुनाव प्रक्रिया में घोषणापत्र (Election Manifesto) की बेहद अहम भूमिका होती है. यह किसी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवारों के द्वारा उनकी नीतियों, कार्यक्रमों और विचारों को लोगों तक पहुंचाने का प्रभावशाली जरिया होता है. आम तौर पर इसके माध्यम से पार्टियां अपने उद्देश्य और योजनाएं जनता के सामने पेश करती हैं. इससे आम लोगों को यह समझने में मदद मिलती है कि उन्हें किसे वोट देना चाहिए. चुनावी घोषणापत्र द्वारा नीतियों और विचारों को स्पष्ट रूप से पेश किए जाने से वोटरों को एक बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है.