Raj Kumar Chabbewal
AAP
Yamini Gomar
INC
Anita Som Parkash
BJP
Sohan Singh Thandal
SAD
Ranjit Kumar
BSP
Jaswant Singh
SAD(A)(SSM)
Nota
NOTA
Jeevan Singh Tamil
BHUDRP
Rohit Kumar Tinku
IND
Rajesh
DBHSP
Sonu Singh Phagwara
IND
Davinder Singh
IND
Hardeep Singh
NNJP
Rajpal Nadali
BMP
Yashwant Ambedkar
GLRP
Satpal
IND
Davinder Kumar Saroya
SBM
Hoshiarpur Election Result Announced: AAP उम्मीदवार Raj Kumar Chabbewal बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Hoshiarpur लोकसभा सीट पर AAP और INC के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Hoshiarpur का ताजा हाल: Punjab की इस सीट पर AAP उम्मीदवार Raj Kumar Chabbewal ने बनाई बढ़त
Hoshiarpur सीट पर AAP उम्मीदवार Raj Kumar Chabbewal आगे, दूसरे स्थान पर INC कैंडिडेट
AAP और INC में मुकाबला, Hoshiarpur लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Hoshiarpur Results Live: AAP प्रत्याशी Raj Kumar Chabbewal निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 43708 वोटोंं से बनाई बढ़त
होशियारपुर का नाता महाभारत काल से है. कहा जाता है कि यहां 5,000 साल पहले पांडव वंश के एक शासक ने एक ऐसा यज्ञ किया था, जिसमें दुनिया के तमाम सर्पों की आहूति दी गई थी. 
होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 7 लाख 62 हजार 065 पुरुष और 7 लाख 23 हजार 221 महिला वोटर्स हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 9 लाख 61 हजार 297 वोट पड़े थे. होशियारपुर संसदीय क्षेत्र पंजाब की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इसके अंतर्गत होशियारपुर, गुरदासपुर और कपूरथला जिले के क्षेत्र आते हैं.
इस संसदीय क्षेत्र में 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें होशियारपुर, चब्बेवाल, शामचौरासी, उड़मुड़, दसूहा, मुकेरियां, फगवाड़ा, भुलत्थ और श्री हरगोबिंदवपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं.
2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक होशियारपुर की जनसंख्या लगभग 16 लाख था और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 469 लोग रहते थे. होशियारपुर की साक्षरता दर 84.59 फीसदी थी, जिनमें पुरुषों की साक्षरता 88.75 और महिलाओं की साक्षरता 80.31 प्रतिशत थी.
होशियारपुर जिला राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है. यह जलंधर राजस्व प्रभाग में आता है और राज्य के दोआब क्षेत्र के बिष्ट दोआब में स्थित है. ये जिला उप-पहाड़ी है और उत्तर-पश्चिम में ब्यास नदी तक फैला है. यह उत्तर पूर्व में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिलों के साथ, दक्षिण-पश्चिम में जलंधर और कपूरथला जिलों और उत्तर-पश्चिम में गुरदासपुर जिले से मिलता है.
होशियारपुर लोकसभा सीट से साल 1952, 1957, 1962, 1967, 1971, 1980, 1984, 1989, 1991, 1999 और 2009 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. साल 1967 में जनसंघ, 1977 में भारतीय लोकदल, 1996 में बीएसपी (सांसद कांशीराम), 1998, 2004, 2014 में बीजेपी और 1999 में शिरोमणि अकाली दल ने यह सीट अपने नाम की थी.
2019 का जनादेश
होशियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सोम प्रकाश को उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस ने राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दिया था. वहीं, आम आदमी पार्टी से डॉ. रवजोत सिंह चुनाव मैदान में थे. होशियारपुर लोकसभा सीट से कुल 8 उम्मीदवार थे.
इस सीट से भाजपा के सोम प्रकाश ने 4,21,320 वोटों से जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस के राज कुमार चब्बेवाल 3,72,790 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और बसपा के खुशीराम 1,28,564 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.
2014 का जनादेश
पंजाब के होशियारपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय सांपला ने साल 2014 में कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को 13 हजार 582 वोटों से शिकस्त दी थी. विजय सांपला को 3 लाख 46 हजार 643 वोट और मोहिंदर सिंह को 3 लाख 33 हजार 061 वोट मिले थे.
वहीं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की यामिनी गोमर 2 लाख 13 हजार 388 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. अगर वोट फीसदी की बात की जाए, तो बीजेपी के सांपला को 36.05 फीसदी और कांग्रेस के मोहिंदर को 34.64 फीसदी वोट मिले, जबकि AAP की यामिनी गोमर को 22.19 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा था.
Dr. Raj Kumar Chabbewal
INC
Khushi Ram
BSP
Dr. Ravjot Singh
AAAP
Nota
NOTA
Paramjit Singh (fauji Boothgarh)
SBM
Dharam Pal
NATJUP
Tilak Raj (vaid)
IND
Davinder Singh
IND
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से ही चुनाव नतीजों पर नजर रखे हुए हैं. शराब घोटाले से जुड़े केस में बंद केजरीवाल जेल में लाइव टीवी पर मतगणना की पल-पल की अपडेट्स ले रहे हैं.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं. इसी बीच जब लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है, तो सीएम केजरीवाल जेल से ही मतगणना पर नजर रखे हुए हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है, जबकि पंजाब में पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. चूंकि दिल्ली और पंजाब में पार्टी की सरकार है ऐसे में इन दोनों राज्यों पर केजरीवाल की खास नजर है.
एग्जिट पोल ने पूरे देश में बीजेपी के पक्ष में माहौल बना दिया है. शेयर बाजार में उछाल तो देखा ही होगा. दक्षिण के राज्यों में बीजेपी ने थोड़ा बहुत हासिल किया है, तो उत्तर में ठीक ठाक गंवाया भी है - आखिर विपक्ष कहां चूक गया जो बीजेपी ने 'अबकी बार 400 पार' का लक्ष्य हासिल कर लिया?
एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि किसान यूनियनों के विरोध के बावजूद बीजेपी ग्रामीण पंजाब में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. बीजेपी की दलित और पिछड़ा वर्ग समर्थक राजनीति पंजाब में वोट हासिल कर सकती है. 2027 के विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए भगवा पार्टी को पंजाब में अपना वोट शेयर दोगुना होने की उम्मीद है.