Bhagirath Choudhary
BJP
Ramchandra Choudhary
INC
Nota
NOTA
Ramdev
BSP
Surendra Singh Ranavat
IND
Mukesh Gena
BYJEP
Jitendra Boyat
ASPKR
Satyanarayan Mali
IND
Vishram Babu
IND
Shabudadin
NAFP
Prem Lata
IND
Yusuf
IND
Bhawarlal Soni
IND
Ramlal
AKBAP
Daya Mohan Garg
IND
BJP उम्मीदवार Bhagirath Choudhary बने Ajmer लोकसभा सीट के विजेता
BJP प्रत्याशी Bhagirath Choudhary विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 484519 वोट्स
Ajmer में BJP कैंडिडेट Bhagirath Choudhary सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
Ajmer सीट पर BJP उम्मीदवार Bhagirath Choudhary आगे, दूसरे स्थान पर INC कैंडिडेट
Ajmer में BJP प्रत्याशी Bhagirath Choudhary जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP Bhagirath Choudhary ने बनाई बढ़त, जानिए Ajmer लोकसभा सीट का हाल
अजमेर लोकसभा सीट पर साल 1998-99 में हुए चुनावों को छोड़ दें, तो साल 1989 से बीजेपी के रासा सिंह रावत का कब्जा रहा है. वह इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन साल 2009 के आम चुनावों में कांग्रेस के सचिन पायलट ने बीजेपी की किरण माहेश्वरी को हराकर इस सीट पर कब्जा जमा लिया. वहीं, साल 2014 की मोदी लहर में पायलट यह सीट बीजेपी के जाट नेता सांवर लाल जाट के हाथों गंवा बैठे थे. 
अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 की बात की जाए तो यह सीट हिंदू और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आस्था का केंद्र है. जहां एक तरफ अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है, तो वहीं पुष्कर में ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर है. अजमेर के जातीय समीकरण की बात की जाए तो इस सीट पर SC/ST की आबादी लगभग 22 फीसदी है. इसके बाद जाट आते हैं, जो लगभग 16-17 प्रतिशत हैं. यहां मुस्लिमों की आबादी भी करीब 12 फीसदी है, जबकि कुछ क्षेत्रों में राजपूत और वैश्य समुदाय का दबदबा रहा है.
साल 2018 के शुरुआत में हुए लोकसभा उपचुनाव के आंकड़ों के मुताबिक अजमेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 18 लाख 42 हजार है, जिसमें 9 लाख 43 हजार 546 पुरुष और 8 लाख 99 हजार 424 महिला मतदाता हैं. 
अजमेर संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटे हैं, जिनमें पुष्कर, अजमेर नॉर्थ, अजमेर साउथ और नसीराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. वहीं मसूदा और केकड़ी सीट पर कांग्रेस, जबकि किशनगढ़ सीट और जयपुर की दूदू सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा जमाया था.
2019 का जनादेश
2019  लोकसभा चुनाव में अजमेर सीट से  बीजेपी के  प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रिज्जू झुनझुनवाला को 8,15,076 वोट जीत कर हराया था. रिज्जू झुनझुनवाला को 3,98,652 वोट मिले थे. वहीं एपी के प्रत्याशी विश्राम बाबू को मात्र 13,041 वोट मिले थे.
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सांवर लाल जाट ने कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को 1 लाख 71 हजार 983 मतों के भारी अंतर से पराजित किया था. बीजेपी के सांवरलाल जाट को 6 लाख 37 हजार 874 और कांग्रेस से सचिन पायलट को 4 लाख 65 हजार 891 वोट मिले थे. 
केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर वापसी की थी. इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी और सांवर लाल जाट के पुत्र राम स्वरूप लांबा को 84 हजार 414 मतों से पराजित किया था. कांग्रेस को इस सीट पर 51 फीसदी और बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिले थे. सांसद रघु शर्मा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनें. 
Riju Jhunjhunwala
INC
Durga Lal Regar
BSP
Vishram Babu
APOI
Nota
NOTA
Soniya Regar
IND
Mukesh Gena
IND
Pramod Kumar
IND
राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से जीत गए सी पी जोशी
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के भरतपुर सीट की खासा चर्चा है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने 50 हजार से ज्यादा वोट मार्जिन से जीती हैं. अपनी जीत के बाद वह कार्यकर्ताओं संग ठुमका लगाते नजर आईं. संजना जाटव ने इससे पहले विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन महज 409 वोटों से हार गई थीं.
Rajasthan Election Results 2024 Updates: राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 14 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. वहीं कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं. इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला इन सभी का जीना मुश्किल हो गया था. हर दिन अखबारों में या तो घोटालों की खबरें छपती थीं या आतंकी हमलों की खबरें आती थीं. लेकिन 2014 से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई.