Damodar Agarwal
BJP
Cp Joshi
INC
Nota
NOTA
Rameshwar Lal Bairwa
BSP
Rajesh Patni
IND
Jaykishan
VKVIP
Motilal Singhania
IND
Narayan Lal Jat
IND
Pawan Kumar Sharma
RTRP
Anurag Arot
IND
Vijay Kumar Soni
BHGVKP
Bhilwara Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Damodar Agarwal बने विजेता, मिले 807640 वोट
BJP Damodar Agarwal ने बनाई बढ़त, जानिए Bhilwara लोकसभा सीट का हाल
Bhilwara में BJP कैंडिडेट Damodar Agarwal सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
Bhilwara सीट पर BJP उम्मीदवार Damodar Agarwal आगे, दूसरे स्थान पर VKVIP कैंडिडेट
BJP प्रत्याशी Damodar Agarwal विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 146473 वोट्स
BJP Damodar Agarwal ने बनाई बढ़त, जानिए Bhilwara लोकसभा सीट का हाल
भीलवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान राज्य के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा-आसींद, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, शाहपुरा, जहाजपुर, सहाड़ा, मांडल और बूंदी जिले की एक विधानसभा हिंडोली आती है.
कपड़ा नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की क्रमांक संख्या 23 है. यह सामान्य सीट है और राजस्थान के मेवाड़-वागड़ क्षेत्र का हिस्सा है. साल 2011 की जनसंख्या के अनुसार यहां की जनसंख्या 27,53,390 है जिसका 80.61 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 19.39 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 17.07 फीसदी अनुसूचित जाति और 10.71 फीसदी अनुसूचित जनजाति है. भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 3 लाख ब्राह्मण हैं जो कुल आबादी के लगभग 15 फीसदी हैं. जबकि दूसरे नंबर पर 1.5 लाख के करीब गुर्जर मतदाता हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों के मुताबिक भीलवाड़ा लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 17,54,877 है जिसमें 9,04,030 पुरुष और 8,50,847 महिला मतदाता हैं.
यहां की जनता ने 9 बार कांग्रेस, 4 बार बीजेपी, 1 बार जनता दल, 1 बार बीएलडी के प्रत्याशी को चुनाव में जिताकर संसद भेजा. यूपीए सरकार के दौरान यहां के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के कार्यकाल में भीलवाड़ा में दो इस्पात कारखाने और रेलवे कोच फैक्ट्रियों का शिलान्यास हुआ लेकिन केंद्र में सरकार बदलते ही ये प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गए. फिलहाल भीलवाड़ा से बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेड़िया सांसद हैं. बहेड़िया 1998 में भी यहां के सांसद रह चुके हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे. कांग्रेस ने रामपाल शर्मा को टिकट दिया था. बीजेपी की ओर से सुभाष चंद्र बहेड़िया, बहुजन समाज पार्टी की ओर से शिवपाल गुर्जर और राइट टू रिकॉल पार्टी की ओर से पवन कुमार शर्मा को टिकट दिया गया था.
2019 का जनादेश
बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेरिया को 9,36,065 वोट मिले (जीते)    
कांग्रेस के राम पाल शर्मा को 3,25,145 वोट मिले    
बसपा के शिवलाल गुर्जर को 15,599 वोट मिले
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनावों में यहां 63 फीसदी मतदान हुआ था जिसमें बीजेपी को 57.09 फीसदी और कांग्रेस को 34.78 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी के पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया ने कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चांदना को 2,46,264 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी के सुभाष बहेड़िया को 6,30,317 और कांग्रेस के अशोक चांदना को 3,84,053 वोट मिले थे.
Ram Pal Sharma
INC
Nota
NOTA
Shivlal Gurjar
BSP
Pawan Kumar Sharma
RTORP
राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से जीत गए सी पी जोशी
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के भरतपुर सीट की खासा चर्चा है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने 50 हजार से ज्यादा वोट मार्जिन से जीती हैं. अपनी जीत के बाद वह कार्यकर्ताओं संग ठुमका लगाते नजर आईं. संजना जाटव ने इससे पहले विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन महज 409 वोटों से हार गई थीं.
Rajasthan Election Results 2024 Updates: राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 14 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. वहीं कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं. इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतज़ार की घड़ी खत्म होने वाली है लेकिन रुझानों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान सामने आया है, देखें ये वीडेयो.