Dushyant Singh
BJP
Urmila Jain
INC
Nota
NOTA
Chandra Kirad
BSP
Ravi Raj Singh
IND
Bhuvanesh Kumar
RTRP
Babulal
IND
Pankaj Pajantorivala
IND
BJP उम्मीदवार Dushyant Singh बने Jhalawar - Baran लोकसभा सीट के विजेता
Jhalawar - Baran में BJP प्रत्याशी Dushyant Singh जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP प्रत्याशी Dushyant Singh विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 469850 वोट्स
Jhalawar - Baran सीट पर BJP उम्मीदवार Dushyant Singh आगे, दूसरे स्थान पर RTRP कैंडिडेट
Jhalawar - Baran में BJP कैंडिडेट Dushyant Singh सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
BJP प्रत्याशी Dushyant Singh विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 138240 वोट्स
झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान राज्य के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में भारत के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. यह निर्वाचन क्षेत्र पूरे झालावाड़ और बारां जिलों को कवर करता है.
झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गृह इलाका है. आजादी के बाद यह सीट सिर्फ झालावाड़ थी लेकिन 2008 के परिसीमन में झालावाड़ जिले की 4 और बारां जिले की 4 विधानसभा सीटों को मिलाकर झालावाड़ा-बारां संसदीय क्षेत्र का गठन किया गया. यहां 2014 तक हुए कुल 16 लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी ने 8 बार जीत दर्ज की. 1989 से लगातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं कांग्रेस ने 4 बार, भारतीय जनसंघ ने 2 बार, भारतीय लोकदल ने 1 बार और जनता पार्टी ने 1 बार इस सीट पर कब्जा जमाया. 
1989 से 1999 तक लगातार 5 बार वसुंधरा राजे यहां से सांसद बनीं. तो वहीं राज्य की राजनीति में राजे की एंट्री के बाद 2004 से 2014 तब लगातार 3 बार से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह यहां से सांसद रहे. झालावाड़-बारां संसदीय सीट झालावाड़ और बारां जिले को मिलाकर बनाई गई है. यह लोकसभा क्षेत्र राजस्थान के कोटा संभाग के अंतर्गत आता है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां कि आबादी 26,34,085 है जिसका 81.64 प्रतिशत हिस्सा शहरी और 18.36 प्रतिशत शहरी है. वहीं कुल आबादी का 17.65 फीसदी अनुसूचित जाति और 17.43 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 16,69,842 है जिसमें 8,68,977 पुरुष और 8,00,865 महिला मतदाता हैं.
झालावाड़-बारां सीट पर गुर्जरों का खासा प्रभाव है, इसके बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, जैन और मुस्लिम समुदायों का वोट निर्णायक माना जाता है. झालावाड़-बारां के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीट हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें 4 निर्दलीय थे. तीन प्रमुख पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अपने अपने प्रत्याशी उतारे थे. बीजेपी की तरफ से दुष्यंत सिंह, कांग्रेस से प्रमोद शर्मा और बहुजन समाज पार्टी से बद्री लाल उम्मीदवार थे.
2019 का जनादेश
बीजेपी के दुष्यन्त सिंह 8,87,400 वोट से जीते
कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को 4,33,472 वोट मिले
नोटा को जनता ने 17,080 वोट दिए 
बसपा के बद्री लाल को 13,338 वोट मिले
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में झालावाड़-बारां सीट पर 67.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें बीजेपी को 59 फीसदी और कांग्रेस को 34.4 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 2,81,546 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी से दुष्यंत सिंह को 6,76,102 और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 3,94,556 वोट मिले थे.    
Pramod Sharma
INC
Nota
NOTA
Badree Lal
BSP
Harish Kumar Dhakar
IND
Mohammad Nasir
IND
Abdul Qayyum Siddiqui
IND
Prince Meena
IND
राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से जीत गए सी पी जोशी
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के भरतपुर सीट की खासा चर्चा है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने 50 हजार से ज्यादा वोट मार्जिन से जीती हैं. अपनी जीत के बाद वह कार्यकर्ताओं संग ठुमका लगाते नजर आईं. संजना जाटव ने इससे पहले विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन महज 409 वोटों से हार गई थीं.
Rajasthan Election Results 2024 Updates: राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 14 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. वहीं कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं. इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतज़ार की घड़ी खत्म होने वाली है लेकिन रुझानों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान सामने आया है, देखें ये वीडेयो.