Brijendra Singh Ola
INC
Shubhkaran Choudhary
BJP
Shekhawat Rajendra Singh
IND
Banshidhar
BSP
Nota
NOTA
Durga Prasad Meena
APOI
Altif
IND
Satyanarayan
BTCONG
Hazari Lal
BKP
Jhunjhunu ने चुन लिया नया सांसद, कांटे के मुकाबले के बाद Brijendra Singh Ola बने विजेता
Jhunjhunu लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, INC और BJP में महज 16488 वोटोंं का अंतर!
Jhunjhunu सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 17810 वोटोंं का अंतर!
Jhunjhunu लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Jhunjhunu लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, INC और BJP में महज 23121 वोटोंं का अंतर!
Jhunjhunu सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 19796 वोटोंं का अंतर!
झुंझुनू संसदीय सीट का गठन झुंझुनू और सीकर जिले के कुछ हिस्सों को मिला कर किया गया है. शेखावटी क्षेत्र में स्थित झुंझुनू राजस्थान के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित है. यह इलाका कृषि के लिए उपजाऊ होने के कारण यहां  ज्यादातर लोग खेती-किसानी पर आश्रित हैं. इस इलाके में नहर लाने को लेकर पिछले पांच दशक से राजनीति चल रही है. इस राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने हाथ आजमाया है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 24,42,683 है जिसका 74.84 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 25.16 फीसदी हिस्सा शहरी है. जबकि कुछ आबादी का 16.7 फीसदी अनुसूचित जाति और 1.76 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. जाट बहुल झुंझुनू सीट पर मुस्लिमों की आबादी दूसरे नंबर पर है. वहीं माली मतदाताओं की आबादी भी खासी अच्छी है.  
2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक यहां मतदाताओं की संख्या 16,96,788 है जिसमें 8,93,354 पुरुष और 8,03,434 महिला मतदाता हैं.
झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. इसमें झुंझुनू जिले की 7 सीट-पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनू, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी और खेतड़ी विधानसभा, वहीं सीकर जिले की फतेहपुर लोकसभा सीट आती है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में इन 8 सीटों में से कांग्रेस ने 5 सीट पर जीत दर्ज की जबकि बीजेपी 3 सीट जीतने में कामयाब रही.
राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला जिला झुंझुनू, देश में सैनिकों के जिले के नाम से जानी जाती है. झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता सीसराम ओला का यहां की सियासत में एकछत्र राज रहा है. बीजेपी ने इस सीट पर कांग्रेस के पांव उखाड़ने की लाख कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सकी. हालांकि मोदी लहर में बीजेपी यह सीट जीतने में कामयाब रही.
झुंझुनू लोकसभा सीट पर आजादी के बाद 2014 तक हुए 16 लोकसभा चुनाव में 11 बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की, जबकि 1 बार स्वतंत्र पार्टी, 1 बार भारतीय लोकदल, 1 बार जनता पार्टी, और 1 बार जनता दल जीत चुकी है.
2019 का जनादेश
बीजेपी के नरेंद्र कुमार को 7,38,163 वोट मिले (जीते)    
कांग्रेस के श्रवण कुमार को 4,35,616 वोट मिले
नोटा को लोगों ने 8,497 वोट दिए    
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 59.3 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें से बीजेपी को 48.5 और कांग्रेस को 25.3 फीसदी वोट मिले थें, वही तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार को 20.5 फीसदी वोट मिले. बीजेपी से संतोष अहलावत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सीसराम ओला की पुत्रवधु राजबाला ओला को 2,33,835 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. इस चुनाव में संतोष अहलावत को 4,88,182, कांग्रेस की राजबाला ओला को 2,54,347 जबकि तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राजकुमार शर्मा को 2,06,288 वोट मिले.
Sharwan Kumar S/o Gokal Ram
INC
Nota
NOTA
Sharwan Kumar S/o Hukma Ram
IND
Ajay Pal
BMUP
Mohd. Yunus
IND
Bhim Singh
IND
Dr. Tejpal Katewa
RTORP
Krishan Kumar Jangir
RMGLMP
Baldev Prasad Saini
IND
Kailash Karwasara
IND
Mahant Akash Giri
IND
Guru Gokul Chand Rashtrawadi
IND
राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से जीत गए सी पी जोशी
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के भरतपुर सीट की खासा चर्चा है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने 50 हजार से ज्यादा वोट मार्जिन से जीती हैं. अपनी जीत के बाद वह कार्यकर्ताओं संग ठुमका लगाते नजर आईं. संजना जाटव ने इससे पहले विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन महज 409 वोटों से हार गई थीं.
Rajasthan Election Results 2024 Updates: राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 14 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. वहीं कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं. इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतज़ार की घड़ी खत्म होने वाली है लेकिन रुझानों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान सामने आया है, देखें ये वीडेयो.