Bhajan Lal Jatav
INC
Indu Devi
BJP
Vikram Singh
BSP
Nota
NOTA
Ramkhiladi Dhovi
IND
Karauli - Dholpur Election Result Announced: INC उम्मीदवार Bhajan Lal Jatav बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Karauli - Dholpur लोकसभा सीट पर INC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Karauli - Dholpur सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Karauli - Dholpur में INC कैंडिडेट Bhajan Lal Jatav सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
Karauli - Dholpur सीट पर INC उम्मीदवार Bhajan Lal Jatav आगे, दूसरे स्थान पर BJP कैंडिडेट
Karauli - Dholpur पर INC और BJP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
करौली-धौलपुर संसदीय सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. इससे पहले यह क्षेत्र बयाना लोकसभा सीट के अंतर्गत आता था. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट राजस्थान की राजनीति में खासा महत्व रखता है. धौलपुर राजघराने में ब्याही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ससुराल यहीं है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच अन्य सीटों के मुकाबले सबसे नजदीकी मुकाबला देखने को मिला था. लेकिन मोदी लहर में बीजेपी इस सीट को कांग्रेस से छीनने में कामयाब रही. 
1962 में हुए पहले आम चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार टीकाराम पालीवाल ने जीत दर्ज की थी. वहीं 1967,1971 और 1980 में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे जगन्नाथ पहाड़िया यहां से तीन बार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. वहीं 1977 की जनता लहर में श्याम सुंदल लाल सांसद बनें. 1984 में कांग्रेस के लाला राम यहां से सांसद बने थे.
लेकिन 1989 से 2004 तक लगातार 6 बार बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाए रखा. जिसमें 1991 से 1998 तक लगातार 3 बार बीजेपी के गंगाराम कोली यहां से सांसद बनें. वहीं साल 1989 में थानसिंह जाटव, 1999 में बहादुर सिंह कोली और 2004 में रामस्वरूप कोली ने चुनाव जीता था. साल 2008 के परिसीमन के बाद करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के खिलाड़ी लाल ने बाजी मारी थी. लेकिन 2014 की मोदी लहर में कांग्रेस यह सीट हार गई और बीजेपी के मनोज राजौरिया यहां से सांसद बने.
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र का गठन करौली जिले की 4 और धौलपुर जिले की 4 विधानसभा सीटों को मिलाकर किया गया है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 26,69,297 है जिसका 82.56 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 17.44 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 22.52 फीसदी अनुसूचित जाति और 14.39 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. इस लिहाज से इस सीट पर एक तिहाई से ज्यादा आरक्षित वर्ग के लोग हैं जिनकी भूमिका किसी भी दल की हार-जीत तय करने में निर्णायक है. 2014 लोकसभा चुनाव के आकड़ों के मुताबिक यहां मतदाताओं की संख्या 15,49,662 है, जिसमें से 8,45,665 पुरुष और 7,03,997 महिला मतदाता हैं.
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत करौली जिले की 4 विधानसभा सीट-टोडाभीम, हिंडौन, करौली, सपोतरा विधानसभा और धौलपुर जिले की 4 विधानसभा-बसेड़ी, बारी, धौलपुर और राजाखेड़ा विधानसभा सीटें शामिल हैं. 
2019 का जनादेश
लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के मनोज राजोरिया ने जीत दर्ज की, उन्हें 5,26,443 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के संजय कुमार जाटव 4,28,761 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और बसपा के रामकुमार 25,718 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 54.6 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखी गई. जहां बीजेपी ने 47.6 फीसदी वो के साथ जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस 44.4 फीसदी वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही. बीजेपी ने इस चुनाव में पिछला चुनाव हारे मनोज राजौरिया पर एक बार फिर भरोसा जताया तो वहीं कांग्रेन ने अपने मौजूदा सांसद खिलाड़ीलाल बैरवा की जगह नए उम्मीदवार लक्खिराम बैरवा को चुनावी मैदान में उतारा.
बीजेपी के टिकट पर मनोज राजौरिया ने कांग्रेस के लक्खिराम बैरवा को 27,216 वोट से शिकस्त दी. मनोज राजौरिया को 402,407 और कांग्रेस के लक्खिराम बैरवा को 375,191 वोट मिले.
Sanjay Kumar
INC
Ramkumar
BSP
Nota
NOTA
Jeet Ram Bairwa
APOI
Vijay Babu
PRCP
राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से जीत गए सी पी जोशी
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के भरतपुर सीट की खासा चर्चा है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने 50 हजार से ज्यादा वोट मार्जिन से जीती हैं. अपनी जीत के बाद वह कार्यकर्ताओं संग ठुमका लगाते नजर आईं. संजना जाटव ने इससे पहले विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन महज 409 वोटों से हार गई थीं.
Rajasthan Election Results 2024 Updates: राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 14 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. वहीं कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं. इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतज़ार की घड़ी खत्म होने वाली है लेकिन रुझानों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान सामने आया है, देखें ये वीडेयो.