scorecardresearch
 
Advertisement

पाली लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Pali Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    P. P. Chaudhary

    BJP

    757389
  • LOST

    Sangeeta Beniwal

    INC

    512038
  • LOST

    Lal Singh Dewasi

    IND

    19002
  • LOST

    Hukam Singh

    IND

    17097
  • LOST

    Nota

    NOTA

    13853
  • LOST

    Mahendra Regar

    BSP

    11101
  • LOST

    Jeevaram Rana

    BADVP

    8347
  • LOST

    Shrawan Ram Dewasi

    IND

    5593
  • LOST

    Mukesh Saini

    IND

    2523
  • LOST

    Bastiram

    IPGP

    1586
  • LOST

    Bhiyaram

    IND

    1345
  • LOST

    Kesaram

    IND

    1345
  • LOST

    Anand Kumar Parihar

    IND

    1335
  • LOST

    Deepak Bamniya

    IND

    1288
loader-gif

राजस्थान का पाली जिला पूर्व में आरावली पर्वत श्रृंखला, उत्तर में नागौर और पश्चिम जालौर से लगा है. पालीवाल ब्राह्मणों के नाम पड़े इस शहर पर मुगलों ने कई हमले किए और यह शहर कई बार उजड़ा और बसा. वर्तमान में पाली राजस्थान का औद्योगिक शहर है और यहां की आबादी मिश्रित है.

पाली लोकसभा सीरवी, विश्नोई, राजपूत, जाट और अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है. साल 2011 की जनगणना के मुताबकि यहां की आबादी 27,53,012 जिसका 81.34 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 18.66 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं यहां की कुल आबादी का 19.89 फीसदी अनुसूचित जाति और 6.07 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

पाली संसदीय सीट के अंतर्गत पाली जिले की 5- सोजात, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर विधानसभा और जोधपुर जिले की 3-ओसियां, भोपालगढ़ और बिलाड़ा विधानसभा शामिल हैं.

राजस्थान का जोधपुर जिला यदि मारवाड़ की राजनीति का केंद्र माना जाता है, तो इसी से लगा पाली जिला मारवाड़ का दिल कहा जाता है. पाली लोकसभा क्षेत्र पर एक-दो वाकयों को छोड़ दें तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहा है. वैसे तो आजादी के बाद इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा लेकिन पिछले ढाई दशक से यह सीट बीजेपी के पास ज्यादा रही.

पाली लोकसभा क्षेत्र का गठन जोधपुर की 3 और पाली जिले की 5 विधासभा सीटों को मिलाकर किया गया है. आजादी के बाद इस सीट पर हुए कुल 16 लोकसभा और 1 उपचुनाव में से 8 बार कांग्रेस, 6 बार बीजेपी, 1 बार स्वतंत्र पार्टी, 1 बार भारतीय लोकदल और 1 बार निर्दलीय का कब्जा रहा. 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय अजीत सिंह जीते थे. इसके बाद 1957 में कांग्रेस के हरीशचंद्र माथुर और 1962 में जसवंत राज मेहता ने जीत दर्ज की थी.

2019 का जनादेश

बीजेपी के पीपी चौधरी को 9,00,149 वोट मिले (जीते)
कांग्रेस के बद्रीराम जाखड़ को 4,18,552 वोट मिले
नोटा को जनता ने 15,180 वोट दिए

पाली लोकसभा सीट पर 62% मतदान हुआ था.

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पाली संसदीय सीट पर 57.9 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें बीजेपी को 65.0 फीसदी और कांग्रेस को 28.5 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी और सिरवी समाज के उम्मीदवार पीपी चौधरी को टिकट दिया. चौधरी ने बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुन्नी देवी गोदारा को 3,99,039 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. इस चुनाव में बीजेपी से पीपी चौधरी को 7,11,772 और कांग्रेस से मुन्नी देवी गोदारा को 3,12,733 वोट मिले थे.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

P. P. Chaudhary

img
BJP
वोट9,00,149
विजेता पार्टी का वोट %66.2 %
जीत अंतर %35.4 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Badriram Jakhar

    INC

    4,18,552
  • Nota

    NOTA

    15,180
  • Kanhaiyalal Vaishnav

    SHS

    7,745
  • Ramprasad Jatav

    APOI

    6,244
  • Hemant Kumar Singhvi

    IND

    5,139
  • Dr. Ramlal Mohbarsha

    IICR

    2,569
  • Jagdish Chandra

    IND

    2,337
  • Laxman Kumar

    PSS

    1,884
Advertisement
Advertisement
Advertisement