लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई के दिन गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों (सूरत को छोड़कर) पर मतदान होगा. इससे पहले गुजरात इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) ने गुजरात लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 266 कैंडिडेट्स के घोषणा पत्रों का विश्लेषण जारी किया है. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध बीजेपी के खाते में आ चुकी है, ऐसे में गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट की बात करें तो कुल 266 कैंडिडेट्स में से 36 यानी 14 प्रतिशत कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है.
इसके अलावा 21 यानी 8 प्रतिशत कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें अपराध साबित होने पर 5 साल से अधिक की सजा हो सकती है. गुजरात में चुनाव लड़ रहे मुख्य राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के 23 में से 9 कैंडिडेट्स, बीजेपी के 26 में से 6 कैंडिडेट्स, आम आदमी पार्टी के दोनों कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में मौजूद 118 स्वतंत्र कैंडिडेट्स में से 18 के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज है.
बता दें कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने सभी 26, बीएसपी ने 24, कांग्रेस ने 23 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. इनको और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 266 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इन 266 कैंडिडेट्स में से 26 प्रतिशत यानी 68 कैंडिडेट्स ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा घोषित की है. इनमें बीजेपी के 26 में से 24 कैंडिडेट्स, कांग्रेस के 23 में से 21 कैंडिडेट्स, बीएसपी के 24 में से 4 तो स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे 118 में से 12 कैंडिडेट्स के पास 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
गुजरात लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 266 कैंडिडेट्स में से सर्वाधिक संपत्ति 147 करोड़ रुपये है, जो कि जामनगर लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट पूनमबेन माडम के पास है. दूसरे स्थान पर 65 करोड़ की संपत्ति के साथ गांधीनगर लोकसभा सीट के बीजेपी कैंडिडेट और गृहमंत्री अमित शाह हैं. वहीं तीसरे स्थान पर 39 करोड़ की संपत्ति के साथ नवसारी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट और गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी.आर. पाटील हैं. दूसरी तरफ सबसे कम संपत्ति के साथ चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट की बात करे तो बारडोली लोकसभा से बीएसपी कैंडिडेट रेखाबेन चौधरी के पास मात्र 2,000 रुपए है.
गुजरात लोकसभा का चुनाव लड़ रहे 266 कैंडिडेट्स में से 7 कैंडिडेट्स अशिक्षित, 14 कैंडिडेट्स पांचवी क्लास से कम पढ़े-लिखे हैं. वहीं 152 कैंडिडेट्स यानी 57 प्रतिशत ने पांचवी से बारहवीं तक पढ़ाई की है. 14 कैंडिडेट्स डिप्लोमा होल्डर हैं तो 79 कैंडिडेट्स यानी 30 प्रतिशत ग्रेजुएट या फिर इससे ज्यादा की पढ़ाई वाले हैं, जिनमें से 5 कैंडिडेट्स पीएचडी होल्डर हैं. इनकी बात करें तो पोरबंदर लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट मनसुख मांडवीया, बनासकांठा लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट रेखाबेन चौधरी, जूनागढ़ सीट से बीएसपी कैंडिडेट जयंतीलाल मांकडिया शामिल हैं.
गुजरात लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरे 266 कैंडिडेट्स की बात करें तो 77 कैंडिडेट्स यानी 29 प्रतिशत 25 से 40 साल की उम्र के है, 148 कैंडिडेट्स यानी 56 प्रतिशत 41 से 60 साल की उमर के है तो बाकी के 41 कैंडिडेट्स यानी 15 प्रतिशत की उम्र 61 से 80 साल है.