scorecardresearch
 

'INDIA ब्लॉक के स्ट्रॉन्ग होल्ड में धीमा कराया जाए मतदान', LG पर आतिशी के आरोपों से दिल्ली की राजनीति में उबाल, उपराज्यपाल ने भी दी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के दिल्ली में मतदाताओं को परेशान करने जैसी संभावनाएं के आरोपों पर एलजी ने पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल को घेरा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "आदत ही बना ली है आपने तो ऐ केजरीवाल साहब; जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना!" एलजी के इस पलटवार पर अब मतदान के बीच आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
X
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है

दिल्ली के उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं आतिशी ने कहा, "हमें अधिकारिक सूचना मिली है कि कल शाम को एलजी साहब ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई थी. और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जो-जो एरिया INDIA गठबंधन के स्ट्रॉन्ग होल्ड हैं, उन सभी क्षेत्रों में वोटिंग धीमी कराई जाए. बैरिकेड्स को दूर लगाया जाए. बार-बार वोटर्स की चेकिंग कराई जाए. अगर ऐसा होता है तो ये फ्री एंड फेयर इलेक्शन्स का उल्लंघन होगा. हम ये उम्मीद करते हैं कि इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेगा. और इलेक्शन कमीशन ऐसी किसी भी साजिश को रोकेगा."

Advertisement

 

इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दिल्ली में मतदाताओं को परेशान करने जैसी आशंकाओं के आरोपों पर एलजी ने पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल को घेरा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "आदत ही बना ली है आपने तो ऐ केजरीवाल साहब; जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना!" एलजी ने कहा कि इन झूठे आरोपों पर कार्वाई की जाएगी. 

एलजी के इस पलटवार पर अब मतदान के बीच आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा कि आज के मतदान से सब साफ हो जाएगा और दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा.

एलजी द्वारा आरोपों को खारिज करने और आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पर आतिशी ने कहा कि आज पता चल जाएगा. आज पोलिंग का दिन है. दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा. अभी से इस तरह की जानकारी आने लगी हैं. कुछ इलाकों में बहुत दूर बैरिकेड लगाए जा रहे हैं. अगर एलजी साहब ने ऐसा नहीं किया है, दिल्ली पुलिस ने ऐसा नहीं किया है, तो हमें भी पता चल जाएगा. लेकिन अगर ऐसा पता चलता है कि दिल्ली के क्षेत्रों में जहां INDIA गठबंधन की मजबूत पकड़ है, वहां पर वोटिंग स्लो हो रही है, वहां पर पुलिस ज्यादा परेशान कर रही है तो फिर हम चाहेंगे कि इलेक्शन कमीशन इस पर जरूर संज्ञान ले क्योंकि फ्री एंड फेयर इलेक्शन लोकतंत्र का आधार है. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार रात को लगाए थे ये आरोप

AAP मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को टैग करते हुए एक्स पोस्ट में दिल्ली में मतदाताओं को परेशान करने जैसी संभावनाएं जताई थी, ताकि मतदान प्रभावित हो. शुक्रवार रात को आतिशी ने अपने पोस्ट में दावा करते हुए लिखा, "ऐसी जानकारी मिली है कि आज दिल्ली के एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA ब्लॉक के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो. प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा. ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा."

आतिशी के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से सुचारू मतदान सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा, "चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए." 

एलजी ने किया था पलटवार

हालांकि इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एलजी वीके सक्सेना ने आतिशी के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने इसके जवाब में एक्स पोस्ट में कहा, "आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना! मैंने आपके द्वारा समर्थित एक मंत्री द्वारा एक संवैधानिक प्राधिकारी के खिलाफ चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस अनुचित और झूठे बयान पर कड़ा रुख अपनाया है. यह अनुचितता अस्वीकार्य है और ये आम तौर पर बेतुके और मनगढ़ंत दावे मतदाताओं को गुमराह करके लोकतंत्र को नष्ट करने की एक जानबूझकर की गई योजना है. कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

Live TV

Advertisement
Advertisement