दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है. ईडी केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडेय शनिवार को असम के डिब्रुगढ़ पहुंचे, यहां AAP ने लोकसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिस मंच से आम आदमी पार्टी ने गारंटी लॉन्च की वहां 'असम में भी केजरीवाल नारा' लिखा था.
दिलीप पांडेय ने दिल्ली-पंजाब की तर्ज पर असम में शिक्षा, स्वास्थ के अलावा मुफ्त बिजली-पानी की योजनाओं को लागू करने और बेरोजगारी को दूर करने की गारंटी दी. AAP नेता ने कहा कि फर्जी गारंटी से असम को बचाना है, तो असम की जनता को झाड़ू चलानी होगी.
आम आदमी पार्टी के लिए असम में गारंटी की घोषणा करते हुए दिलीप पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने झुक जाने, टूट जाने, बिक जाने से बेहतर जेल जाना समझा है, जबकि आपके राज्य में ही भाजपा ने उन नेताओं को सिर पर बिठा लिया है जिनके घोटालों की किताब छापकर कभी आंदोलन करती थी. दिलीप पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी ने मान लिया है कि उनका प्रमुख चैलेंजर अरविंद केजरीवाल हैं.
दिलीप पांडेय ने कहा कि सबूत का एक टुकड़ा या भ्रष्टाचार की कमाई का एक रुपया भी आम आदमी पार्टी नेता से जोड़ कर दिखा दे तों राजनीति छोड़ दूंगा. अबतक जांच एजेंसी चवन्नी की वसूली नहीं कर पाई है, लेकिन तानाशाही की वजह से AAP के 4 बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया है. केंद्र सरकार केजरीवाल की गारंटी से घबरा गई है. हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही, बाबा साहेब और भगत सिंह के चेले हैं, लड़ते रहेंगे.