scorecardresearch
 

AAP ने जारी की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट, CM केजरीवाल समेत इन नेताओं के नाम शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए 40 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई नेताओं का नाम शामिल है.

Advertisement
X
AAP ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है
AAP ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है

लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए 40 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय समेत अन्य नेताओं को शामिल किया गया है. 

Advertisement

सुनीता केजरीवाल ने चुनाव के लिए पहले ही पार्टी के प्रचार की बागडोर संभाल ली है. वह दिल्ली और गुजरात में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और गुजरात के भरूच और भावनगर निर्वाचन क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ रोड शो किया था. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सुनीता केजरीवाल रविवार को दक्षिण दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार सही राम पहलवान के समर्थन में रोड शो करेंगी. वह पंजाब और हरियाणा में भी रोड शो करेंगी. चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल हैं. राघव चड्ढा फिलहाल आंखों के इलाज के लिए विदेश में हैं. राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव संगठन संदीप पाठक के साथ इस लिस्ट में आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत भी शामिल हैं. 

Advertisement

AAP दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट और गुजरात की भरूच और भावनगर सीट पर भी चुनाव लड़ रही है. हालांकि दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement