scorecardresearch
 

गुजरात के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल

इस लिस्ट में सबसे पहले जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम. इसके साथ ही, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सुनीता केजरीवाल समेत कुल 40 लोगों के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे पहले जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम. इसके साथ ही, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सुनीता केजरीवाल समेत कुल 40 लोगों के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. ये पहला मौका होगा जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने उतरेंगी.

Advertisement

देखें स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट-

बता दें कि आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन में शामिल होकर इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ रही है. इसके चलते पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस समेत अन्य दलों संग सीट शेयरिंग कर उम्मीदवार उतारे हैं. इस कड़ी में आप गुजरात की दो लोकसभा सीटों भरूच और भावनगर से चुनाव लड़ रही है. गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. वहीं गठबंधन में सहयोगी पार्टी कांग्रेस राज्य की शेष 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

आम आदमी पार्टी दोनों जगह उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने भरूच से चैतर वसावा और भावनगर से उमेश मकवाना को मैदान में उतारा है. राज्य की सभी 26 लोकसभा सीट के लिए सात मई को मतदान होगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. 

Advertisement

देश में 7 चरणों में होगा मतदान

बता दें कि इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित होंगे. यह चुनाव भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान किया जाएगा. फेज 3 में 7 मई को 13 राज्य की 94 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, फेज 4 में 13 मई को 10 राज्य की 96 सीटों पर मतदान होगा.

बात करें फेज 5 की तो इस फेज में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 7 में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान किया जाएगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement