scorecardresearch
 

Agra Election Result : आगरा से BJP की जीत, एसपी सिंह बघेल 271294 वोटों के अंतर से विजयी

Agra Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में एक आगरा की सीट पर भी बीजेपी का कब्जा हो चुका है. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही वह लगातार बढ़त बनाए हुए थे.

Advertisement
X
एसपी सिंह बघेल
एसपी सिंह बघेल

Agra Seat result: उत्तर प्रदेश के आगरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की ने जीत दर्ज कर ली है. यहां तीसरे फेज में 7 मई को मतदान हुआ था.  बीजेपी के एसपी सिंह बघेल और समाजवादी पार्टी के सुरेश चंद करदम के बीच मुकाबला रहा. यहां से निर्दलीय सहित 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. एसपी सिंह बघेल को 599397 मत प्राप्त हुए. उन्होंने सपा के सुरेश चंज करदम को  271294 मतों के अंतर से हराया. वहीं सुरेश चंद करदम को 328103 वोट मिले हैं. 

Advertisement

2019 का जनादेश
आगरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल 6,46,875 वोटों से आगे रहे, उन्होंने बीएसपी के उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी को हराया था. मनोज कुमार सोनी को 4,35,329 को वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के नेता प्रीत हरित को महज 45,149 वोट मिल पाए थे. इस चुनाव में कुल 60 फीसदी वोटिंग हुआ थी.

आगरा संसदीय सीट का इतिहास
आगरा संसदीय सीट के इतिहास की बात करें तो एक समय में यह कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन पिछले दो दशकों में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी या समाजवादी पार्टी ही जीतती रही है. 1952 से लेकर 1971 तक यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जबकि इमरजेंसी के बाद देश में कांग्रेस विरोधी लहर में चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय लोक दल ने जीत हासिल की.

Advertisement

हालांकि, उसके बाद हुए लगातार दो चुनाव 1980 और1984 में कांग्रेस ने जीत के साथ वापसी की, लेकिन उसके बाद कांग्रेस दोबारा इस सीट पर वापसी नहीं कर सकी. 1989 में जनता दल ने इस सीट पर कब्जा किया. 90 के दशक में रामलहर के बाद देश में हुए लगातार तीन लोकसभा चुनाव 1991, 1996 और 1998 में भारतीय जनता पार्टी यहां से जीती. 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी की ओर से बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ने चुनाव जीता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement