scorecardresearch
 

'क्या भविष्य के लिए मायावती ने अखिलेश के लिए दरवाजे बंद कर दिए?' सवाल पर ये बोले आकाश आनंद

अखिलेश यादव पर बात करते हुए आकाश आनंद ने कहा,'अखिलेश अपने कमिटमेंट पर खरे नहीं उतरे. इसलिए शायद रिश्तों में दूरी आ गई. जब आकाश से पूछा गया कि क्या भवीष्य में मायावती ने अखिलेश के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं तो इस पर आकाश ने कहा कि राजनीति में दरवाजे कभी बंद नहीं होते हैं.'

Advertisement
X
Akash Anand (File Photo)
Akash Anand (File Photo)

समाजवादी पार्टी (SP) के चीफ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के रिश्तों को लेकर मायावती के भतीजे और बसपा नेता आकाश आनंद का बयान सामने आया है.

Advertisement

बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव को मायावती राखी बांधती थीं. इस नाते ही अखिलेश यादव उन्हें बुआ कहते थे. हालांकि, अब रिश्तों में कुछ दूरियां आ गई हैं.

कमिटमेंट पर खरे नहीं उतरे अखिलेश

अखिलेश यादव पर बात करते हुए आकाश आनंद ने कहा,'अखिलेश अपने कमिटमेंट पर खरे नहीं उतरे. इसलिए शायद रिश्तों में दूरी आ गई. जब आकाश से पूछा गया कि क्या भवीष्य में मायावती ने अखिलेश के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं तो इस पर आकाश ने कहा कि राजनीति में दरवाजे कभी बंद नहीं होते हैं.'

मायावती ने अखिलेश को कहा था गिरगिट

अखिलेश से रिश्तों को लेकर कुछ दिनों पहले बसपा चीफ मायावती का बयान भी सामने आया था. तब उन्होंने INDIA ब्लॉक की बैठक का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव को गिरगिट बताया था. मायावती ने कहा था कि कांग्रेस, बीजेपी और इनकी सभी सहयोगी पार्टियों की सोच पूंजीवादी, सामंतवादी और सांप्रदायिक है.

Advertisement

अकेले ही मैदान में उतरी है बसपा

मायावती ने तब कहा था कि यह पार्टियां (कांग्रेस, बीजेपी और अन्य) इन्हें (दलित और अति पिछड़े) अपने पैरों पर खड़ा होते नहीं देख सकती हैं. बता दें कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख पहले ही यह ऐलान कर चुकी हैं कि वह लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन किए बगैर अकेले ही मैदान में उतरेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement