scorecardresearch
 

Dhananjay Singh और Akhilesh Yadav के बीच बातचीत का वीडियो वायरल, कोर्ट आज सुनाएगी बाहुबली को सजा

जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को धमकी और अपहरण मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. उनके खिलाफ आज सजा का ऐलान होगा. उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धनंजय सिंह, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अखिलेश और धनंजय सिंह की मीटिंग का वीडियो वायरल
अखिलेश और धनंजय सिंह की मीटिंग का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को धमकी और अपहरण मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में कोर्ट आज धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को सजा सुनाएगी. इस बीच धनंजय सिंह का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है.  

Advertisement

जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक गर्म जोशी से मिलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अखिलेश, धनंजय सिंह से काफी गर्म जोशी से हाथ मिलाकर मिल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं का ये वीडियो चार फरवरी का है, जब लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल सिंह की शादी में अखिलेश पहुंचे, तो धनंजय सिंह वहां मौजूद थे. 

वीडियो में कौन-कौन दिखाई दे रहा? 

इस वीडियो में अखिलेश यादव के साथ मोती सिंह, राम सिंह और धनंजय सिंह दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, धनंजय सिंह ने  समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव से मिलने के लिए पार्टी नेताओं से बात की थी और कई लोगों से मिले थे, लेकिन अखिलेश यादव ने कोई मीटिंग नहीं की और न ही कोई चर्चा हुई. जब अखिलेश यादव शादी में मिले तब उनसे बातचीत हुई.  

Advertisement

माना जाता है अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के साथ पुरानी राजनीति में रहने की वजह से धनंजय सिंह के समाजवादी पार्टी से अच्छे रिश्ते बने हुए हैं. जिसको लेकर शादी समारोह में बातचीत हुई. 

किस मामले में कोर्ट आज सुनाएगी सजा? 

नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई, 2020 को जौनपुर के लाइनबाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ पहले उनका अपहरण किया और फिर उन्हें पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया. सिंघल ने आरोप लगाया था कि वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए धमकी देने के बाद रंगदारी मांगी. इस मामले में धनंजय को दोषी करार दिया गया है और कोर्ट बुधवार को इस पर फैसला सुनाएगी.   

धनंजय ने की थी चुनाव लड़ने की घोषणा 

हाल ही में जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी हुई थी, जिसमें जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया गया है. इसके कुछ देर बाद ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी जौनपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने 2 मार्च को कहा था, "साथियों! तैयार रहिए... लक्ष्य बस एक लोकसभा 73, जौनपुर."

Live TV

Advertisement
Advertisement