scorecardresearch
 

Lok Sabha Election: पल्लवी पटेल की पार्टी से भी टूटा सपा का गठबंधन, अखिलेश यादव ने खुद किया ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पल्लवी पटेल की पार्टी से सपा का गठबंधन टूट गया है. खुद अखिलेश यादव ने इसका ऐलान किया. उन्होंने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) के बीच अब कोई गठबंधन नहीं है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल
अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि समाजवादी पार्टी और पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) के बीच अब कोई गठबंधन नहीं है. 2022 के चुनाव तक ही गठबंधन था, 2024 में कोई नहीं गठबंधन नहीं है.  इससे पहले भी सपा के कई साथी उन्हें छोड़ चुके हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि महागठबंधन के साथी एक-एक कर अखिलेश यादव को छोड़ रहे हैं या फिर खुद अखिलेश उनसे रिश्ता खत्म कर रहे हैं. सबसे पहले ओमप्रकाश राजभर ने 2022 चुनाव के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी से दूरी बना ली थी और बाद में अपना गठबंधन तोड़ लिया. 

कुछ हफ्ते पहले आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने भी सपा से अपना गठबंधन खत्म कर भाजपा के साथ हो लिए, और आज पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन खत्म होने का ऐलान खुद अखिलेश यादव ने कर दिया. 

महान दल के नेता केशव देव मौर्य भी अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी के साथ कोई साझेदारी फिलहाल 2024 दिखाई नहीं दे रहा सिवाय कांग्रेस को छोड़कर.

ये भी पढ़ें- सरकार बदली, सियासत बदली... कभी कायम था बाहुबलियों का रसूख, अब टिकट मिलना मुश्किल

Advertisement

बता दें कि क्या पार्टी क्या नेता एक-एक कर सभी अखिलेश यादव से दूर हो चुके हैं. 2022 के चुनाव के पहले जिन ओबीसी नेताओं ने अखिलेश यादव के लिए 2022 का माहौल बनाया था वह सब अखिलेश से अलग हो चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह सहित कई नेता अखिलेश का दामन छोड़ चुके हैं. सहयोगी पार्टियां ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, जयंत की आरएलडी और पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरवादी) भी अलग हो चुकी है. 

पल्लवी पटेल ने घोषित किया उम्मीदवार तो सपा ने किया पलटवार 
 
बीते दिनों लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की तीन सीटों पर अपना दल (कमेरावादी) ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. अपना दल (कमेरावादी) ने यूपी की मिर्ज़ापुर, फूलपुर और कौशांबी सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. लेकिन इंडी गठबंधन का हिस्सा सपा और कांग्रेस ने अपना दल (कमेरावादी) के इस ऐलान पर कहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है. 

इसी के बाद सपा और अपना दल (कमेरावादी) के संबंध और तनावपूर्ण हो गए. मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना दल (कमेरावादी) के दावे के कुछ ही घंटों बाद सपा ने भी वहां से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. समाजवादी पार्टी ने राजेंद्र एस बिंद को मिर्जापुर सीट से प्रत्याशी बनाया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement