मैनपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस अभेद्य किले को मैनपुरी की जनता बटन की ताकत से ध्वस्त करेगी. गुंडागर्दी, आरजकता को खत्म करने का काम मतदाता करेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ईद के दिन सिवईयां खाने मुस्लिम परिवारों में गए. सिवईयां खाईं और अपने ट्विटर हैंडल से बधाइयां दीं.
जब हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार रामनवमी और मां दुर्गा का त्योहार था, तब अखिलेश जी ने न तो हिंदुओं को बधाई दी और न ही अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ लिखा. अखिलेश यादव सनातन विरोधी और हिंदुओं के विरोधी हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में सनातन संस्कृति को कुचलने का काम किया है. वो आदत, वो मानसिकता अभी भी कायम है.
PDA का मतलब 'परिवार डेवलेपमेंट ऑथॉरिटी ऑफ सैफई'
यह लोग (अखिलेश यादव/समाजवादी पार्टी के नेता) आज जनता को बरगला का काम करते हैं. जब बाबू कल्याण सिंह का स्वर्गवास हुआ तब वह 500 मीटर दूर बैठे रहे, लेकिन उनको एक पुष्प भी अर्पित करना मुनासिब नहीं समझा. श्रद्धांजलि देने का काम नहीं किया.
इसके विपरीत अभी जब मुख्तार अंसारी जैसे माफिया की मौत होती है, तो जाकर फातिमा पढ़ते हैं और उनके घर जाकर आंसू बहाते हैं. हम (भाजपा) लोगों ने कल्याण सिंह को सम्मान देते हुए उनके अंत्येष्टि स्थल को भव्य दिव्य बनाने के लिए 8 करोड़ 81 लाख रुपये लगाकर उस स्थान को पर्यटक स्थल बना दिया है.
जयवीर सिंह ने कहा कि ये केवल सैफई परिवार का भला चाहते हैं. इनके PDA का मतलब 'परिवार डेवलेपमेंट ऑथॉरिटी ऑफ सैफई' बनकर रह गया है. ये किसी का भला नही चाहते इसलिए मैनपुरी के सर्व समाज के लोगों ने यह निर्णय ले लिया है कि इस बार मैनपुरी में कमल खिलाएंगे और भगवा लहराएंगे.