उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच से बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने उन्नाव की जनसभा में कहा जहां इनकी सरकार वहां से क्या नहीं हुआ था पेपर लीक और बीजेपी के लोगों ने नहीं किया था पेपर लीक.
सपा सुप्रीमो ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में हवा चल रही है. पहले चरण के चुनाव से हम लोग इंडिया गठबंधन के पक्ष में अपील कर रहे हैं. सड़कों पर जो बड़ी-बड़ी होर्डिंग बीजेपी वालों ने लगाईं हैं, जो कहते हैं कि यह डबल इंजन की सरकार है... उसमें एक इंजन पहले से गायब है और जो उन्नाव का खटारा इंजन है, वो पहले से ही गायब है.
किसानों का कर्ज नहीं किया माफ
दस साल में दिल्ली की सरकार और उत्तर प्रदेश की सात साल की सरकार में किसान परेशान हैं. जब यह किसान दिल्ली गए थे अपने हक के लिए, तो उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया गया. इस सरकार ने आरसीसी की दीवार लगवा दी. कीली गड़वा दी और आंसू गैस से किसानों को रोकने का काम किया. किसान सालों साल धरने पर बैठा रहा. तमाम किसान शहीद हो गए. तब जाकर इन्होंने तीन कानून वापस लिए.
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उसमें हम लोग किसानों को अधिकतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी अधिकार बनवाएंगे. बीजेपी के लोगों ने बड़े-बड़े लोगों का कर्जा माफ कर दिया. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. किसानों को हम कहकर जा रहे है कि हमारी सरकार बनते ही कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
युवाओं के भविष्य से किया खिलवाड़
नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, वो जब परीक्षा देकर घर लौटे, तो पता चला कि पेपर लीक हो गया. वो घर बैठ गया. पुलिस का पेपर लीक हुआ. नौजवन जब सड़क पर आए, तो इन्होंने परीक्षा रद की. अब तक दस परीक्षाएं रद हुई हैं. इन्होंने नौजवानों का भविष्य जान बूझकर अंधकार में डाला है. जहां पेपर लीक हुआ, वहां-वहां बीजेपी की सरकार थी. जिन्होंने पेपर लीक किया, वो बीजेपी के लोग थे.
राम के विरोधी नहीं है सपा के लोग
वहीं, समाजवादी पार्टी के लोगों के राम विरोधी होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई विरोधी नहीं है. समाजवादी सब भगवानों को मानते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव से अन्नू टंडन और मैनपुरी से डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत होगी. बीजेपी का खटारा इंजन है. किसी होर्डिंग में किसी सांसद की तस्वीर नहीं है. उनकी फोटो पहले गायब कर दी गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह बीजेपी की घबराहट है.