Lok Sabha Election 2024 Date: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. यूपी की लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सीट पर पांचवें चरण में ही वोटिंग होगी.
यूपी की जिन लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोटिंग होगी, उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. उसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और एक जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. इसके अलावा चार जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
पिछले चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को मिली थी हार
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पिछले चुनाव की तरह इस बार भी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि इस बार अभी तक क्लीयर नहीं है कि वो अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं. 2019 के चुनावों में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव में हराया था. हालांकि वो वायनाड सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.
अबतक कांग्रेस के 82 उम्मीदवारों का ऐलान
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अबतक अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में 39 तो दूसरी में 43 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, लेकिन अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस की तरफ से कौन चुनावी ताल ठोकेगा, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है. इस बार यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, जिसमें अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस के खाते में ही आई है. वहीं इस बार फिर स्मृति ईरानी बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में है. अब देखना होगा कि ईरानी के सामने कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है.
अमेठी लोकसभा सीट में विधानसभा की 5 सीटें
कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें हैं. 2022 के चुनाव में अमेठी और गौरीगंज से समाजवादी पार्टी अपने दो विधायक बनाने में कामयाब रही थी जबकि सलोन सीट पर बहुत ही मामूली वोटों से हार गई थी. बीजेपी अमेठी में अपने तीन विधायक बनाने में सफल रही थी.
अमेठी सीट का जातीय समीकरण
अमेठी लोकसभा सीट के जातिगत समीकरण को देखें तो दलित और मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. अमेठी में करीब 17 लाख मतदाता हैं, जिनमें 34 फीसदी ओबीसी, 20 फीसदी मुसलमान, 26 फीसदी दलित और 8 फीसदी ब्राह्मण और 12 फीसदी में ठाकुर और अन्य वोटर्स हैं. दलित मतदाताओं में सबसे बड़ी आबादी पासी समुदाय की है, जो करीब 4 लाख के करीब है वहीं मुस्लिम भी साढ़े तीन लाख हैं. ओबीसी में यादव मतदाता ढाई लाख के करीब हैं तो डेढ़ लाख मौर्य समुदाय और एक लाख कुर्मी वोटर हैं.