scorecardresearch
 

Amethi Election Result: अमेठी में स्मृति ईरानी की हार, किशोरी लाल ने डेढ़ लाख से अधिक वोटों से दी शिकस्त

Amethi Lok Sabha Election Result: अमेठी लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा है. स्मृति डेढ़ लाख से अधिक वोटों से चुनाव हारी हैं.

Advertisement
X
अमेठी लोकसभा चुनाव
अमेठी लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मैदान में थीं. उनके सामने कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) ताल ठोंक रहे थे. 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हरा दिया था. इस बार राहुल अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे. कांग्रेस की ओर से अमेठी फतह की जिम्मेदारी गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल को दी गई. खुद प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के लिए जमकर प्रचार किया था. राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली भी हुई थी. आखिर में नतीजे में कांग्रेस के पक्ष में आए और किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी को शिकस्त दे दी. 

Advertisement

अमेठी का रिजल्ट 

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने शानदार जीत हासिल की है. उन्हें 539228 वोट मिले. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की स्मृति ईरानी को 372032 मत प्राप्त हुए. इस तरह किशोरी लाल ने 167196 वोटों से विजय हासिल की. तीसरे नंबर पर बसपा के नन्हें सिंह चौहान रहे, जिन्हें 34534 वोट हासिल हुए.

बता दें कि रायबरेली की तरह अमेठी को भी गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. अमेठी से संजय गांधी, पूर्व पीएम राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जीत हासिल की है. साल 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से ही जीत हासिल करके राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा था. तब बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. 

Advertisement

20 मई को हुआ मतदान, 54% हुई वोटिंग

अमेठी में 20 मई को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, अमेठी में इस बार 54.34% वोटिंग हुई. यानी यूपी की इस हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट पर कुल 17,96,098 मतदाताओं में से 9,76,053 वोटरों (पोस्टल बैलेट से हुए मतदान के आंकड़े शामिल नहीं) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बीजेपी, कांग्रेस सहित कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी-कांग्रेस ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक रख थी. 

2019 के लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी की मौजूदा सांसद और प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हराया था, तब इस सीट पर कुल 54.05% मतदान हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement