कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को वृन्दावन में बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने स्थानीय सेवायतों के सानिध्य में ठाकुरजी की श्रृंगार आरती के दर्शन किये और कहा कि अयोध्या हो या फिर मथुरा, वह हर जगह को एक तरह से देखते हैं.
इस दौरान उन्होंने अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी बात की और कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करें. उन्होंने कहा कि और लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने का फैसला सही समय पर हो जाएगा.
कांग्रेस ने अभी तक नेहरू-गांधी परिवार के दो गढ़ों अमेठी या रायबरेली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी के दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. राहुल गांधी 2019 का लोकसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे, जो इस बार फिर से अमेठी से चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: अमेठी-रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव? एके एंटनी ने दिए ये संकेत, जानिए रॉबर्ट वाड्रा पर क्या बोले
राजनीति में आने के दिए संकेत
पत्रकारों से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में भी आने के संकेत दिए और कहा कि देश में बदलाव का माहौल है. उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार इस पर लगन से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि चाहे वह राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहें या नहीं, वह देश और इसके लोगों के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे. वाड्रा ने कहा, 'हम देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के प्रयास जारी रखेंगे.'
अमेठी से उम्मीदवार बनने के सवाल पर वाड्रा ने कहा कि देश के हर कोने में इस पर चर्चा चल रही है. यह जनता की पुकार है. उन्होंने कहा कि वह लोगों की कड़ी मेहनत को समझते हैं. वाड्रा ने आगे कहा,' अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं, उनके क्षेत्र में जाऊं और उनकी समस्याएं सुनूं ताकि वे प्रगति कर सकें. मैं भी राजनीति में आने का इच्छुक हूं लेकिन निर्णय सही समय पर लिया जाएगा. अभी कोई जल्दी नहीं है.'
मुश्किल में होने पर हर कोई करता है भगवान को याद- वाड्रा
इस दौरान यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर भी वाड्रा के साथ थे. मंदिर में दर्शन के बाद वाड्रा ने ठाकुरजी के प्रसाद में दी गई कचौरी का आनंद लिया और खुद भी भक्तों को प्रसाद बांटा. उन्होंने कहा कि जब भी किसी व्यक्ति पर कोई मुसीबत आती है तो वह अपने भगवान को याद करता है. उन्होंने कहा, 'इसमें राजनीति की कोई बात नहीं होनी चाहिए. जब भी किसी को कोई परेशानी होती है तो वह अपने भगवान को याद करता है. वह किसी नेता या पार्टी को याद नहीं करता.'
यह भी पढ़ें: 'चाहे जीजा आएं या दीदी, अमेठी में कमल ही खिलेगा', रॉबर्ट वाड्रा के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
इंडिया ब्लॉक जीतेगा चुनाव- वाड्रा
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को सनातन विरोधी कहना भाजपा का प्रचार का अपना तरीका है. उन्होंने दावा किया कि उनका पूरा परिवार भेदभाव से दूर धर्मनिरपेक्ष है. उन्होंने विपक्षी ‘INDIA’ ब्लॉक की जीत का भरोसा जताते हुए कहा,‘‘ हम सब देश में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाएंगे. उन्होंने भाजपा का जिक्र करते हुए कहा कि देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार कायम होनी चाहिए और उनका गठबंधन (INDIA) इस ओर मजबूती से काम कर रहा है.