लोकसभा चुनाव के बीच नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ विपक्ष इस कानून का कड़ा विरोध कर रहा है तो दूसरी ओर सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए सीएए के फायदे बता रहे हैं. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर पलटवार करते हुए कहा कि 1960 के दशक से कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति को अपना हथियार बनाया था. हम सालों इसके खिलाफ लड़े हैं.
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि अगर केंद्र में INDI अलायंस की सरकार बनती है तो सीएए को संसद के पहले ही सत्र में रद्द कर दिया जाएगा. कांग्रेस का मकसद सीएए को रद्द करना है, चाहे वो घोषणापत्र में हो या न हो.
कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर अब गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस 60 के दशक से चुनाव जीतने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति को अपना हथियार बनाया. हम सालों से इसके खिलाफ लड़ रहे थे. साल 2014 के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों के बीच विकास का एजेंडा तय किया और उसी के आधार पर देश में चुनाव की शुरुआत हुई. कांग्रेस को विकास के आधार पर चुनाव लड़ने में दिक्कत हो रही है, वह लगातार चुनाव हार रही है. इसी वजह से वे एक बार फिर तुष्टिकरण की राजनीति के आधार पर आगे बढ़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'तमिलनाडु में क्लीन स्वीप करेगा इंडिया ब्लॉक, मोदी-शाह के दौरे से फर्क नहीं पड़ेगा,' बोले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम
BJP अपने सिद्धांतों पर कायम है: अमित शाह
उन्होंने आगे कहा कि चिदंबरम यह नहीं बताते सीएए में क्या खामियां हैं, वह सिर्फ इतना बोले हैं, हम इसे खत्म कर देंगे, क्यों? क्योंकि उन्हें अपना अल्पसंख्यक वोट बैंक मजबूत करना है. बीजेपी अपने सिद्धांतों पर कायम है.
'उनके इरादे नहीं होंगे पूरे'
हम किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे. हम न्याय करेंगे... लेकिन तुष्टिकरण भी नहीं करेंगे...मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस को CAA पर क्या आपत्ति है. सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीनेगा, वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वे तुष्टिकरण की राजनीति करके चुनाव जीतना चाहते हैं. मैं चिदंबरम से कहना चाहता हूं कि उनके इरादे कभी पूरे नहीं होंगे.' जनता कांग्रेस पार्टी को अच्छे से समझ चुकी है.
यह भी पढ़ें: 'तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी हो चुकी है कांग्रेस...', CAA को लेकर कांग्रेस के बयान पर अमित शाह का पलटवार
गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए कानून से जुड़े सवाल पर कहा, जहां तक तीन कानूनों (आपराधिक कानून) का सवाल है तो चिदंबरम खुद समिति का हिस्सा थे. उन्होंने कई बार सकारात्मक सुझाव दिए और उनकी सराहना भी की. तीन कानून देश की आपराधिक न्याय प्रणाली को दुनिया में सबसे आधुनिक बनाएंगे. कांग्रेस भ्रष्टाचार के मामलों का फैसले नहीं चाहती. वह चाहती है कि न्याय लंबित रहे, लेकिन भाजपा और नरेंद्र मोदी की नीतियां स्पष्ट हैं. हर नागरिक को कम-से-कम समय में न्याय पाने का संवैधानिक अधिकार है. हम ऐसा करने के लिए समर्पित हैं.
'तुष्टीकरण की राजनीति से बाहर आए कांग्रेस'
कांग्रेस न तो सत्ता में आने वाली है और न ही निर्णय लेने वाली है. मैं देश के लोगों को आश्वासन देता हूं, सीएए रहेगा और तीन (आपराधिक) कानून लागू होंगे. 3 साल के अंदर हर नागरिक को न्याय मिलेगा- ऐसी न्याय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. हर शरणार्थी को नागरिकता मिलेगी. इसके बारे में कोई संदेह नहीं है. मैं कांग्रेस नेताओं को सुझाव देना चाहता हूं कि आप कई बार चुनाव हार चुके हैं, तुष्टीकरण की राजनीति से बाहर निकलें और विकास के एजेंडे पर काम करने का प्रयास करें.