scorecardresearch
 

कर्नाटक में अमित शाह की पार्टी के नेताओं संग अहम मीटिंग, JDS के साथ गठबंधन समेत इन मुद्दों पर हुई बात

अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों और जद (एस) के साथ गठबंधन को लेकर कर्नाटक बीजेपी की कोर समिति के सदस्यों और पार्टी के मैसूर क्लस्टर के नेताओं के साथ मीटिंग की. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है.

Advertisement
X
अमित शाह ने कर्नाटक में पार्टी नेताओं के साथ अहम मीटिंग की (फाइल फोटो)
अमित शाह ने कर्नाटक में पार्टी नेताओं के साथ अहम मीटिंग की (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने मैसूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने दुनियाभर में देश की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दिलाने के लिए काम किया है. पीएम ने हमारे कई सांस्कृतिक केंद्रों जैसे अयोध्या में राम मंदिर, काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर के पुनरुद्धार के लिए काम किया है और केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का पुनरुत्थान किया है.

Advertisement

अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों और जद (एस) के साथ गठबंधन को लेकर कर्नाटक बीजेपी की कोर समिति के सदस्यों और पार्टी के मैसूर क्लस्टर के नेताओं के साथ मीटिंग की. बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस ने गठबंधन बनाया है और कर्नाटक में लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है. ये बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह पुराने मैसूरु में आयोजित की गई थी, जहां जेडीएस का वोट बैंक काफी मजबूत स्थिति में है. ये भी बताया जा रहा है कि जेडीएस ने कुछ सीटों से अपने कैंडिडेट उतारने की इच्छा जाहिर की है. 

जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने बैठक में पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे जेडीएस के साथ भाजपा के गठबंधन के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें, हाल ही में कुछ नेताओं ने जेडीएस को लेकर बयानबाजी की थी. 

Advertisement

वहीं, भाजपा नेता बी वाई विजयेंद्र ने हाल ही मे कहा था कि अमित शाह लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति तैयार कर सकते हैं, जद (एस) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में चर्चा कर सकते हैं. कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच उचित समन्वय के साथ दोनों पार्टियां जमीनी स्तर पर और क्षेत्रीय पार्टी को दी जाने वाली सीटों की संख्या पर भी विचार-विमर्श कर रही हैं.

इससे पहले अमित शाह ने 'सुत्तुरु जथरा' (मेला) कार्यक्रम में कहा कि पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के साथ-साथ योग, आयुर्वेद और भारतीय भाषाओं के संरक्षण को बढ़ावा दिया है. उन्होंने अयोध्या में सुत्तुरु मठ की एक शाखा खोलने का निर्णय लेने के लिए शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी की सराहना की. उन्होंने 12वीं सदी के समाज सुधारक और दार्शनिक बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि मैं महास्वामीजी को बताना चाहता हूं कि मैं और बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में सुत्तुरु मठ के योगदान का हमेशा सम्मान करेंगे और आने वाले दिनों में इसे लोगों के बीच आगे ले जाने के प्रयासों का हर तरह से समर्थन करेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज को सम्मानित किया गया. अरुण योगीराज ने ही रामलला की मूर्ति बनाई है. सुत्तुरु मेले में भाग लेने के बाद मैसूरु पहुंचे शाह ने चामुंडी पहाड़ियों का दौरा किया और जोशी और विजयेंद्र के साथ मैसूरु की अधिष्ठात्री देवी चामुंडेश्वरी की पूजा की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement