scorecardresearch
 

'अब UP से पलायन कर रहे गुंडे', मुजफ्फरनगर में INDIA ब्लॉक पर बरसे अमित शाह

योगी सरकार की तारीफ करते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने कहा,'अब यूपी से निर्दोष नागरिकों की जगह गुंडे पलायन करने लगे हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह काम किया है.'

Advertisement
X
अमित शाह (File Photo)
अमित शाह (File Photo)

लोकसभा चुनावों से पहले रैलियों और चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार से पहले के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा,'मैं 2014 में बीजेपी का प्रभारी था. तब कैराना और मुजफ्फरनगर से पलायन चालू हो गया था. लेकिन इसके बाद आपने केंद्र और फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाई और योगी सरकार ने गुंडों का आतंक खत्म कर पलायन रोक दिया.'

Advertisement

योगी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा,'अब यूपी से निर्दोष नागरिकों की जगह गुंडे पलायन करने लगे हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह काम किया है.' मोदी सरकार की तारीफ करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा,'गरीबों और किसानों के उत्थानों के लिए ढेर सारे काम किए गए. गुड़ और गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए गए.'

सपा-बसपा के राज में बंद हुईं चीनी मिलें

विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा,'बसपा के राज में यूपी में 19 चीनी मिलें बंद हुईं. वहीं, अखिलेश के राज में 10 मिलें बंद हुईं. लेकिन बीजेपी के राज में 20 से ज्यादा चीनी मिलें चालू कराई गईं. इतना ही नहीं 5 नई मिलें चालू भी शुरू की गईं. पहले एथेनॉल को पेट्रोल में नहीं मिलाया जाता था. लेकिन अब बीजेपी सरकार आने के बाद ऐसा होने लगा है. इससे किसानों की आय बढ़ गई है.'

Advertisement

370 को संभालकर बैठी थी कांग्रेस: शाह

कश्मीर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने लोगों से पूछा,'यह कश्मीर हमारा है या नहीं है? धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं हटनी चाहिए थी?' उन्होंने आगे कहा,'ये कांग्रेस वाले 50 साल से धारा 370 को संभालकर बैठे थे. पीएम मोदी को जब दूसरी बार आपने पीएम बनाया तो उन्होंने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने का काम किया.'

'पीएम मोदी ने आतंकियों को समाप्त किया'

गृहमंत्री ने आगे कहा,'PM मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक कर आतंकियों को समाप्त करने का काम किया. ये जो घमंडिया गठबंधन है, ये कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को लटकाकर रखा. पीएम मोदी ने केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement