केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर अमित शाह ने कहा, ''मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन जिस तरह से कुछ लोग इसे केजरीवाल की जीत मान रहे हैं, मैं इसे थोड़ा स्पष्ट करना चाहूंगा. यह क्लीन चिट नहीं है.'
गृह मंत्री ने कहा कि आरोपपत्र अभी भी सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है, यदि उन्हें इतना भरोसा था, तो उन्हें सत्र न्यायालय के समक्ष इसे रद्द करने का निवेदन करना चाहिए था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की "अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा" वाली टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, '...इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती. क्या सुप्रीम कोर्ट चुनावी जीत और हार पर निर्णय लेगा?...' शाह ने कहा कि केजरीवाल जहां भी प्रचार के लिए जाएंगे लोगों को शराब घोटाला नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: 'ओडिशा सरकार ने तो आयुष्मान भारत को तक लागू नहीं होने दिया,' कटक में बोले अमित शाह
बताया क्यों चाहते हैं 400 सीट
बीजेपी के "400 पार" के नारे और संविधान में बदलाव को लेकर चल रही अटकलों पर अमित शाह ने कहा, "निश्चित रूप से नहीं. हमारे पास पिछले 10 वर्षों से संविधान को बदलने के लिए बहुमत था...हमने कभी ऐसा नहीं किया यह...बहुमत का दुरुपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है. बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था.'
गृह मंत्री ने आगे कहा, 'हां, हम 400 सीटें चाहते हैं क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि हम देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं. हमने 10 सालों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में, तीन तलाक को खत्म कर राम मंदिर का निर्माण, यूसीसी लाने में..'
ओडिशा में बीजेपी बनाएगी सरकार
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर पीएम नरेंद्र मोदी के हमले और उस पर सीएम के पलटवार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वहां सरकार में बदलाव होने जा रहा है और वहां बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. शाह ने कहा, 'किसी भी नेता द्वारा दिए गए बयान हालिया स्थिति को देखते हुए दिए जाते हैं. पीएम ने मौजूदा स्थिति को देखकर ही बयान दिया है और मेरा भी मानना है कि वहां सरकार में बदलाव होने जा रहा है - बीजेपी वहां राज्य सरकार बनाएगी.'
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल को मिला स्पेशल ट्रीटमेंट...', दिल्ली के CM को मिली जमानत पर बोले अमित शाह
प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे
'क्या बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है?' इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, 'प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए (सफल होने) की 60% से कम संभावना हो. मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.'