दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की 220 से भी कम सीटें आने जा रही हैं. हर जगह इनकी सीटें कम हो रही है. इंडिया गठबंधन सरकार बना रही है .
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ' मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के सीएम योगी को हटा दिया जाएगा. योगी को हटाने की बात पर बीजेपी के किसी नेता ने कोई बयान नहीं दिया है. योगी जी का हटना अब तय है. अगर यह लोग जीत गए तो दो से तीन महीने में योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे. योगी आदित्यनाथ ही इनके लिए कांटा बन सकते हैं इसलिए अब उन्हें भी हटाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: स्वाती मालीवाल के सवाल पर चुप रहे केजरीवाल, संजय सिंह देने लगे मणिपुर और रेवन्ना का उदाहरण
220 सीटों से कम सीटें आएंगी बीजेपी की
केजरीवाल ने कहा, 'पिछले 4-5 महीने से इन्होंने शोर मचाया है कि 400 पार का.. लोगों ने पूछा 400 पार किसलिए चाहिए तो इन्होंने नहीं बताया.. बाद में लोगों ने अंदर से पता किया तो पता चला कि ये 400 सीटें इसलिए चाह रहे हैं क्योंकि ये आरक्षण खत्म करने जा रहे हैं... संविधान को तार तार करना चाहते हैं. इनकी 220 सीट से नीचे आ रही है. बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है. इंडिया ब्लॉक की सरकार बन रही है जो देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाएगी.'
अखिलेश बोले- बीजेपी चारों खाने चित्त होई
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'देश का जो माहौल है, चार चरणों में BJP चारों खाने चित्त हो गई है. बीजेपी जो 400 पार का नारा दे रही थी कि उसकी 143 सीटों से कम आ रही हैं. 543 सीटों में से 400 घटा दो तो 143 सीटें बचती है और वो 143 सीटें ही देख रही है. देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.'
यह भी पढ़ें: लखनऊ में विभव कुमार के साथ दिखे अरविंद केजरीवाल, स्वाती मालीवाल पर टाल गए सवाल
अखिलेश ने कहा, 'इन्हें यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में उलझ जाएंगे. हमें संविधान बचाना होगा. बीजेपी की इस साजिश को आम लोग समझ गए हैं. इस बार बीजेपी की सबसे बड़ी हार होनी वाली है. अब लग रहा है कि हारने के बाद ये झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी खोलेंगे और वाइस चांसलर और डीन वहां खुद पहुंच जाएंगे.'